तीन शातिर स्नेचर गिरफ्तार, पुलिस ने दो को पैर में गोली मारी, मोबाइल बरामदगी के लिए झाड़ियों में ले जाकर चलाई थी गोली

गाजियाबाद में मुठभेड़ : तीन शातिर स्नेचर गिरफ्तार, पुलिस ने दो को पैर में गोली मारी, मोबाइल बरामदगी के लिए झाड़ियों में ले जाकर चलाई थी गोली

तीन शातिर स्नेचर गिरफ्तार, पुलिस ने दो को पैर में गोली मारी, मोबाइल बरामदगी के लिए झाड़ियों में ले जाकर चलाई थी गोली

Tricity Today | गोली लगने के बाद पुलिस हिरासत में शातिर अरशू और नोसीन

Ghaziabad News : इंदिरापुरम थाना पुलिस ने देर शाम चैकिंग के दौरान पल्सर बाइक सवार तीन शातिर स्नेचर्स चैकिंग के दौरान हिरासत में ले लिए। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई एक सोने की चेन, स्नेचिंग के सामान को बेचकर प्राप्त 32,300 रुपये की नकदी और चोरी की बाइक बरामद हुई। पल्सर बाइक दिल्ली के बुराड़ी थानााक्षेत्र से चोरी की गई थी। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने लूटे गए मोबाइल झाड़ियों में ‌‌छिपाकर रखने की बात पुलिस को बताई। पुलिस अभियुक्तों को बताए गए स्थान (हिंडन बैराज के पास) लेकर पहुंची तो बदमाशों ने झाड़ियों से तमंचे निकालकर पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया।

गिरफ्तार किए गए तीनों शातिरों की उम्र 23 वर्ष
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार शाम पुलिस कनावनी पुलिया के पास ग्रीन बैल्ट चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो चचेरे भाईयों अरशु उर्फ समीर पुत्र यासीन और मो. आसिम पुत्र मो. इरफान निवासी संगम विहार और दिल्ली के ही थानाक्षेत्र भजनपुरा के सुभाष मोहल्ला निवासी नोसीन पुत्र मो. अकरम को हिरासत में लिया। मजेदार बात यह है कि पुलिस ने तीनों की उम्र 23 वर्ष बताई है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई सोने की एक चेन, चोरी की बाइक और लूटे गए सामान से प्राप्त 32,300 रुपये की नकदी बरामद करने का दावा किया है।

दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में मारी गोली
एसीपी के मुताबिक अरशु और नोसीन ने पुलिस को बताया कि वह सोने की चेन मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं और लूटे गए मोबाइल झाड़ियों में छिपाकर रखे हैं। पुलिस पार्टी पूछताछ के बाद आधी रात को बदमाशों को लेकर हिंडन बैराज के पास बताए गए स्थान पर लेकर मोबाइल बरामदगी के लिए पहुंची, जहां बदमाशों ने झ‌ाड़ियों में तमंचे निकालकर पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई। पुलिस ने अरशू और नोसीन के दाहिने पैर में गोली मारकर दोनों को घायल करने के बाद हिरासत में ले लिया। अभियुक्तों के कब्जे दो तमंचे बरामद किए गए हैं।

अरशु के खिलाफ 26 मुकदमें दर्ज हैं
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया गया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में अरशू सबसे शातिर स्नेचर है। उसके खिलाफ दिल्ली- एनसीआर में लूट व स्नेचिंग के कुल 26 मुकदमें दर्ज हैं। नौसीन के खिलाफ लूट व स्नेचिंग के 10 और आसिम के खिलाफ भी पांच मुकदमें दिल्ली - एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

अरशू और नोसीन की सफेद शर्ट कुछ कह‌ती हैं
पुलिस ने बरसात में मौसम में बाइक पर सवार होकर घूम रहे बदमाशों को हिरासत में लिया। उसके बाद पुलिस अरशू और नोसीन को बरामदगी के ल‌िए झाड़ियों में लेकर  गई, लेकिन मजाल ह‌ै कि इन दोनों की शर्ट की सफेदी में पुलिस ने कोई कमी आने दी हो। तस्वीरों और वीडियो में साफ है कि बरसाती मौसम होने के बावजूद न तो बदमाशों की शर्ट पर पानी की एक बूंद गिरी और न ही क‌हीं कीचड़ लगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.