जिला गाजियाबाद में रात भर पुलिस और बदमाशों में होती रही ठांय- ठांय, दो गोकश और तीन स्नेचर हुए लंगड़े

तीन थानाक्षेत्रों में मुठभेड़ : जिला गाजियाबाद में रात भर पुलिस और बदमाशों में होती रही ठांय- ठांय, दो गोकश और तीन स्नेचर हुए लंगड़े

जिला गाजियाबाद में रात भर पुलिस और बदमाशों में होती रही ठांय- ठांय, दो गोकश और तीन स्नेचर हुए लंगड़े

Tricity Today | अलग- अलग थानाक्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल बदमाश।

Ghaziabad News : बुधवार रात इंदिरापुरम थानाक्षेत्र से शुरू हुआ मुठभेड़ का सिलसिला पूरी रात चला। इंदिरापुरम के बाद सिहानीगेट थाना पुलिस की भी स्नेचर्स के साथ मुठभेड़ हो गई। तड़के होते- होते भोजपुर थाना पुलिस का गौकशों के साथ टकराव हो गया। तीन मुठभेड़ों के दौरान पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गोली मारकर घायल करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। सभी को उपचार के लिए अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इंदिरापुरम में स्नेचर को किया लंगड़ा
बुधवार देर शाम पहली मुठभेड़ इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में हुई। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम हिंडन बैराज के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटर साइकिल सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, परन्तु उन्होंने मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस ने उन्हें दबोचने का प्रयास किया तो एक युवक भाग खड़ा हुआ और दूसरे ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।

स्नेचिंग से ‌मिले 10 ह‌जार बरामद
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अक्षय कुमार पुत्र श्यामकिशोर गुप्ता निवासी झंडापुर बताया। पुलिस ने अक्षय के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और 10 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस का दावा ‌है कि बरामद नगदी लूटी गई सोने की चेन और मंगलसूत्र से बेचकर प्राप्त की गई थी। पुलिस के मुताबिक अक्षय ने बताया कि वह और उसका फरार साथी शह‌नवाज उर्फ फैद पुत्र मंसूर अहमद गाजियाबाद और नोएडा में स्नेचिंग करते हैं और लूटे गए मोबाइल व चेन से को सस्ते दामों पर बेचकर पैसे बांट लेते हैं।

अक्षय के खिलाफ कुल 11 मुकदमे
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया अक्षय बहुत ही शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ स्नेचिंग के कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें छह मुकदमे इंदिरापुरम थाने के हैं। इसके अलावा लिंक रोड थाने में एक, जीआरपी में चोरी के तीन और दिल्ली में स्नेचिंग का एक मुकदमा दर्ज है।

सिहानी गेट में दो स्नेचर्स को लगी गोली
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि आधी रात के करीब सिंहानीगेट थाना पुलिस मेरठ रोड पर मोबाइल स्नेचिंग की सूचना पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर आते दो युवकों को टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देखने के बाद मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने लगे। इसी प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल गिर गई। दोनों ने पैदल हमदर्द ग्राउंड की ओर भागते हुए पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी फाय‌रिंग में दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार थे स्नेचर्स
मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल अभियुक्तों ने अपने नाम आशू उर्फ सूजी पुत्र मुकेश निवासी कोट गांव और लक्ष्य उर्फ सानू पुत्र राजेश निवासी जीडीए स्टाफ कालोनी बताए। दोनों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए है। अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल विजयनगर सेचोरी की गई थी। आशू उर्फ सूजी व लक्ष्य उर्फ सानू पर थाना सिहानीगेट मोबाइल स्नेचिंग के दो मुकदमें हैं, दोनों के खिलाफ चोरी का एक मुकदमा कविनगर थाने का है।

भोजपुर में दो गाैकशों को लगी पुलिस की गोली
फरीदनगर के कीकर के जंगल में गौकशों की मौजूदगी की सूचना पर भोजपुर थाना पुलिस आधी रात के बाद कांबिंग करने पह‌ुंची। जंगल में गोकशी करने की फिराक में मौजूद दो अपराधियों ने खुद को पुलिस से घिरा देख गोली चला दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हो गए।

नाहली के हैं पकड़े गए आरोपी
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशो ने अपने नाम रियाजुद्दीन उर्फ बादल पुत्र नसीमुद्दीन (उम्र 31 वर्ष) व शाहनवाज पुत्र जाहिद (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम नहाली बताया है। दोनों ने शनिवार- रविवार की रात मुकीमपुर रजवाहे के पास ‌हुई गौकशी में शामिल होना स्वीकार किया है। पुलिस ने अ‌भियुक्तों से दो तमंचे, कारतूस और गोकशी के औजार बरामद होने का दावा किया है। 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.