वसुंधरा में मेवाड़ कॉलेज के सामने दुकान जली, CFO के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग बुझाई

गाजियाबाद में आग : वसुंधरा में मेवाड़ कॉलेज के सामने दुकान जली, CFO के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग बुझाई

वसुंधरा में मेवाड़ कॉलेज के सामने दुकान जली, CFO के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग बुझाई

Tricity Today | वसुंधरा में दुकान में आग पर काबू पाते दमकलकर्मी

Ghaziabad News : गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके स्थित मेवाड़ कॉलेज के सामने स्थित बाजार की एक दुकान में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। मुख्य अ‌ग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर वैशाली फायर स्टेशन से गाडियां मौके पर पहुंचीं। सीएफओ ने खुद मौके पर पहुंचकर अगल बगल की दुकानों को सुरक्षित बजाने के लिए खाली कराया और अग्निशमन उपायों को मौके पर रहते हुए अंजाम दिलाया। घटना बेसमेंट होने के कारण घटनास्थल पर धुआं जमा होने जाने से काफी परेशानी हुईद्घ

गर्ग गिफ्ट शॉप में लगी थी आग
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि मेवाड़ के सामने सेक्टर- 2 सी में स्थित बाजार में बेसमेंट में स्थित गर्ग गिफ्ट गैलरी में आग लगी थी। घटना बेसमेंट की थी इसलिए धुंआ बाहर नहीं निकल पा रहा था और आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन फिर भी दमकल कर्मियों ने पूरी तत्परता से काम करते हुए काफी कम समय में ही आग पर काबू पा लिया। आग पर पानी फेंकने के लिए दो फायर टेंडर लगाए गए थे। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को अन्य दुकानों में नहीं फैलने दिया गया।

करोड़ों का नुकसान होने से बचाया
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग बड़ी विकराल थी और घटना लोअर ग्राउंड फ्लोर पर होने के कारण ऑपरेशन थोड़ा मुश्किल था, साथ ही अन्य दुकानों में आग फैलने का खतरा था। अन्य दुकानों तक आग पहुंचने के बाद इस पर काबू करना न केवल और मुश्किल हो जाता बल्कि करोड़ों रुपये का नुकसान भी हो जाता। धुआँ अधिक होने के कारण  फायर सर्विस यूनिट ने सांस लेने में परेशानी होने के बावजूद भी अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने फायर सर्विस की अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी कार्य करने की निपुणता की सरहाना की।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.