चार और बदमाश किए गए जिला बदर, 99 को रोजाना थाने में देनी पड़ रही हाजिरी

गाजियाबाद में अब तक 466 : चार और बदमाश किए गए जिला बदर, 99 को रोजाना थाने में देनी पड़ रही हाजिरी

चार और बदमाश किए गए जिला बदर, 99 को रोजाना थाने में देनी पड़ रही हाजिरी

Tricity Today | ADCP Dinesh Kumar P.

Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस अपरा‌धियों के प्रति लगातार सख्ती कर रही है। आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और जिला बदर जैसी कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में लोग अमन चैन के साथ रह सकें। अपर पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. की अदालत ने ऐसे चार अभियुक्तों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। इनमें बृजेश उर्फ हनुमान पत्र जगवीर उर्फ जग्गी निवासी उखलारसी (मुरादनगर), प्रिंस उर्फ जोगराज निवासी ग्राम पट्टी (भोजपुर) दानिश मलिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी गरिमा गार्डन (टीला मोड़) अंकित शर्मा पुत्र निरपाल शर्मा निवासी भोजपुर शामिल हैं।

ऐसे गंभीर मामलों में लिप्त हैं जिला बदर होने वाले
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ADCP) दिनेश कुमार पी. ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अंतर्गत लूट करना, लूट करने में चोट पहुंचाना, अपहरण करना, बलवा करना, घातक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना, आपराधिक साजिश करना, अवैध हथियार रखना, थोखाधड़ी करना, छल के प्रयोजन से कूटरचना करना, कूटरचित दस्तावेजों को असली के रूप में उपयोग करना, घर में चोरी करना, आर्थिक नुकसान पहुंचाना, आपराधिक न्यासभंग करना, किसी को गलत तरीके से रोकना, लूट का माल बरामद होना, गैंगस्टर, चोरी का माल बरामद होना, गाली-गलौच करना व जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धी अपराधों में लिप्त चार अभियुक्तों को गुंडा घोषित कर छह माह के लिए जनपद की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश पारित किए गए हैं।

बृजेश के खिलाफ सबसे अधिक 14 मुकदमें हैं
बृजेश उर्फ हनुमान पत्र जगवीर उर्फ जग्गी के खिलाफ मुरादनगर और मसूरी थाने में सबसे अधिक 14 संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि भोजपुर थानाक्षेत्र के पट्टी गांव निवासी प्रिंस उर्फ जोगराज गाजियाबाद के भोजपुर हापुड़ जनपद के ‌‌हाफिजपुर थाने में कुल छह मुकदमें दर्ज हैं। टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी दानिश मलिक पुत्र सलाउद्दीन के खिलाफ तीन और भोजपुर निवासी अंकित शर्मा पुत्र निरपाल शर्मा के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज हैं।

वर्ष-2024 में अब तक 466 हुए जिला बदर
एडिशनल पुलिस कमिश्वर (एडीसीपी) गाजियाबाद दिनेश कुमार पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में अब जिले में कुल 466 बदमाशों को गुंडा घोषित कर जिला बदर किया जा चुका है। इसके अलावा 99 शातिर बदमाशों को रोजाना स्थानीय थाने में हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एडीसीपी ने बताया कि इन जिला बदर किए गए गुंडों का जनता में इतना भय व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति डनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पाता है। जिला बदर किए जाने से आमजन में भयमुक्त, अपराधमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल होने का विश्वास पैदा होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.