शनि का प्रकोप उतारने के नाम 30 हजार रुपये और कुंडल ठगे

गाजियाबाद में ठगी : शनि का प्रकोप उतारने के नाम 30 हजार रुपये और कुंडल ठगे

शनि का प्रकोप उतारने के नाम 30 हजार रुपये और कुंडल ठगे

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : राजनगर एक्सटेंशन में एक बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दो युवकों ने बैंक से नकदी लेकर लौट रही विधवा महिला पर शनि का प्रकोप बताकर ठग लिया। ठगों ने महिला से शनि का प्रकोप उतारने के ल‌िए मंत्र पढ़ने का नाटक किया और फिर महिला के द्वारा से बैंक से निकाली गई 30 हजार रुपये की नकदी और कानों से सोने के कुंडल उतरवा लिए। यह घटना छह सितंबर की है। एसीपी नंदग्राम सलोनी अग्रवाल ने बताया ‌कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा
नंदग्राम निवासी लक्की गुप्ता पुत्र स्व. रामअवतार गुप्ता ने नंदग्राम थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि है उनकी मां ऊषा गुप्ता राजनगर एक्सटेंशन स्थित यूनियन बैंक की शाखा से नकदी निकालने गई थीं। वे चेक से 30 हजार रुपये की नकदी निकालकर वापस लौट रही थीं, गुलधर रैपिड मेट्रो स्टेशन के नीचे उन्हें लाल रंग की टी शर्ट पहने एक लड़का मिला। उसने मां को रोक कर शिवमंदिर का रास्ता पूछा और इसी बहाने बातें करने लगा। कुछ ही देर में काली टी-शर्ट पहने दूसरा लड़का पहुंच गया।

ठगों ने शनि का प्रकोप होने की बात कहकर डराया
दोनों ने मां को बातों में उलझाकर बैठा लिया। बोले माता जी आपके ऊपर शनि का प्रकोप है। इसलिए आप परेशान चल रही हैं। उनमें से एक ने कुछ मंत्र पढ़े और मां को बताने लगा कि आपको ऐसी - ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा, मां ने उसकी बात पर हामी भर दी तो कहने लगा यह सब शनि के प्रकोप क‌े चलते हुआ है। मैं जैसे कह रहा हूं करते जाओ, आपके ऊपर से शनि का प्रकोप हट जाएगा।

मंत्र पढ़ते हुए नकदी व कुंडल निकलवाए
नंदग्राम थाना पुलिस को दी गई तहरीर क‌े मुताबिक लक्की गुप्ता ने बताया कि काली टी-शर्ट वाले लड़के ने  मेरी मां से कहा आप अभी बैंक से जो 30,000 रुपये निकालकर लाई हो, वो निकालो, उसके बाद उसने कहां अपने कान के कुण्डल निकालो। नगदी और कुंडल अपने हाथ पर रखने के बाद उसने फिर मंत्र पढ़ने शुरू कर दिए।

बोले, आंखे बंद कर सीधे आगे चलो
इस बीच उन्होंने मां से कहा अपनी दोनों आंखें बंद करके उठो और सीधे आगे ‌ही ओर बढो। बिल्कुल सीधे चलना है, पीछे मुड़कर नहीं देखना है। महिला उन लड़कों के कहे अनुसार धीरे- धीरे आगे बढ़ती रहीं और दोनों नकदी व सोने के कुंडल लेकर फरार हो गए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.