गाजियाबाद में 15 लोगों से साढ़े 12 लाख ठगे,  दो माह से फोन बंद कर गायब है शातिर

इंग्लैंड में नौकरी के नाम पर फ्रॉड : गाजियाबाद में 15 लोगों से साढ़े 12 लाख ठगे,  दो माह से फोन बंद कर गायब है शातिर

गाजियाबाद में 15 लोगों से साढ़े 12 लाख ठगे,  दो माह से फोन बंद कर गायब है शातिर

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : इंग्लैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से साढ़े 12 लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। यह पैसा इंग्लैंड भेजने के खर्च के नाम पर लिया गया था। कागज अंडर प्रोसेस बताकर कई दिन तक झांसा दिया और उसके बाद शा‌तिर दो माह से फोन स्विच ऑफ करके गायब है। राजेंद्र नगर निवासी अतुल शर्मा तो इंग्लैंड की नौकरी के भरोसे अफ्रीका की नौकरी छोड़ बैठे। अब उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

तीन माह के साढ़े चार लाख दिलाने का झांसा
अतुल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि राजनगर एक्सटेंशन की एसजी गार्डन सोसायटी में रहने वाले श्याम नंदन त्रिपाठी ने उन्हें बताया कि था उनके परिचित अनुराग शर्मा इंग्लैंड में नौकरी दिलवाने का काम करते हैं। अतुल जुलाई- 2024 में अफ्रीका से लौटकर नौकरी के लिए अनुराग शर्मा से मिले तो उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में फेस्टिव सीजन के लिए तीन महीने का काम है। 16 लोगों को भेजना है। हर व्यक्ति को साढ़े चार लाख रुपये मिलेंगे। 50 प्रतिशत पेमेंट ऑर्गेनाइजर और 50 प्रतिशत वह खुद करेंगे। इतना ही नहीं आने जाने का खर्च भी मिल जाएगा। फिलहाल कुछ फंड अरेंज करवा दो।

15 लोगों ने मिलकर दिए 12.65 लाख
अतुल ने कहने पर उनके मित्र सागर और 13 अन्य लोगों ने मिलकर 12.65 लाख रुपये अनुराग शर्मा के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अनुराग शर्मा ने बताया कि कागज भेज दिए हैं दो दिन में स्पांसरशिप मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अतुल ने शालीमारगार्डन थाना पुलिस को दी तहरीर में कह‌ा है कि 23 अगस्त से अनुराग शर्मा अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके गायब है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने अतुल शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.