गाजियाबाद में एक बजे तक सबसे कम करीब 21 प्रतिशत मतदान, मीरापुर टॉप पर

विधानसभा उपचुनाव : गाजियाबाद में एक बजे तक सबसे कम करीब 21 प्रतिशत मतदान, मीरापुर टॉप पर

गाजियाबाद में एक बजे तक सबसे कम करीब 21 प्रतिशत मतदान, मीरापुर टॉप पर

Tricity Today | दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने भी किया मतदान, कार्यकर्ताओं के संग नजर आए सांसद अतुल गर्ग

Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान के लिए लोगों में उत्साह की कमी नजर आ रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 20.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कम मतदान के लिए व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है। दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

"मोबाइल और व्हीलचेयर बनीं वजह"
भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम होने की बड़ी वजह मोबाइल और व्हीलचेयर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो मतदाता मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे उन्हें मोबाइल रखने की जगह नहीं मिली और मोबाइल के साथ मतदान केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी गई, इस कारण काफी मतदाता बैरंग लौट गए। उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर भी नहीं मिलीं। इसके अलावा प्रत्याशी ने दिल्ली और नोएडा में छुट्टी न होना भी इसका कारण बताया।

सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध हैं व्हील चेयर
जिला निर्वाचन अधिकारी ‌इन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि सभी 119 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है और पीडब्लूडी वोटर्स सुगमता पूर्वक मतदान कर रहे हैं। इसके साक्ष्य के तौर पर डीएम गाजियाबाद के ट्वीटर हैंडल से व्हीलचेयर उपयोग करते मतदाताओं की तस्वीर भी शेयर की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं, वे अधिक से अधिक संख्या में शाम पांच बजे से पूर्व मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व के भागीदार बनें।

महंत नारायण गिरी भी मतदान करने पहुंचे
दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए मतदान की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया है कि जिन मतदाताओं ने अभी तक मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है, वे शाम पांच बजे से पहले अपने मतदान केंद्र पर पहुंचें और इस दौरान मतदाता पहचान पत्र या फिर चुनाव आयोग द्वारा बताए गए अन्य दस्तावेजों में से कोई एक जरूर अपने साथ लाएं ताकि मतदाता केंद्र पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मतदान के दौरान सांसद अतुल गर्ग भी मतदान केंद्रों के बाहर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्सावर्धन करते देखे गए।

यूपी की 9 सीटों पर एक बजे तक मतदान प्रतिशत
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र            - 36.77 प्रतिशत
मझवा विधानसभा क्षेत्र              - 31.68 प्रतिशत
खैर विधानसभा क्षेत्र                 - 28.08 प्रतिशत
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र           - 26.67 प्रतिशत
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र          - 41.01 प्रतिशत
करहल विधानसभा क्षेत्र           - 32.29 प्रतिशत
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र          - 36.54 प्रतिशत
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र    - 20.92 प्रतिशत
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र       - 28.50 प्रतिशत

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.