तीन बजे तक 27.44 % वोट पड़े, कम मतदान से प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं, मीरापुर को पछाड़ कुंदरकी टॉप पर

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : तीन बजे तक 27.44 % वोट पड़े, कम मतदान से प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं, मीरापुर को पछाड़ कुंदरकी टॉप पर

तीन बजे तक 27.44 % वोट पड़े, कम मतदान से प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ीं, मीरापुर को पछाड़ कुंदरकी टॉप पर

Tricity Today | बुजुर्ग महिला को व्हील चेयर से मतदान कराने ले जाता युवक, डा. आरके पोद्दार और डा. मधु पोद्दार ने भी डाला वोट

Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर चल रहे मतदान में तमाम प्रयासों के बाद भी उत्साह नहीं देखा गया। ‌स्थिति यह है कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में गाजियाबाद सबसे निचले पायदान पर बना हुआ है। तीन बजे तक गाजियाबाद सीट पर मात्र 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कम मतदान से प्रत्याशी परेशान
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर कम मतदान होने के चलते सभी प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ रही हैं। इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मकाबला भाजपा के संजीव शर्मा, सपा- कांग्रेस के सिहंराज जाटव, बसपा के परमानंद गर्ग और आजाद समाज पार्टी के सत्यपाल चौधरी के बीच माना जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कम वोटिंग के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराकर यह साफ कर दिया है कि कम वोटिंग उन्हें परेशान कर रही है। सिंहराज जाटव भी वोटिंग प्रतिशत कम होने से परेशान हैं और शाम तक इसके बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं।

यूपी में करीब 42 परसेंट हुआ मतदान
यूपी की सभी नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान की बात करें तो तीन बजे तक कुल 41.92 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आखिरी दो घंटे में तेज रफ्तार से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 50.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक टॉप पर चल रही मीरापुर विधानसभा सीट खिसककर दूसरे पायदान पर चली गई है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर में तीन बजे तक 49.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। गाजियाबाद विधानसभा सीट मतदान प्रतिशत के मामले में सुबह से ही फिसड्डी बनी हुई है।

यूपी की 9 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र            - 49.06 प्रतिशत
मझवा विधानसभा क्षेत्र              - 43.64 प्रतिशत
खैर विधानसभा क्षेत्र                 - 39.86 प्रतिशत
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र           - 36.58 प्रतिशत
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र          - 50.03 प्रतिशत
करहल विधानसभा क्षेत्र           - 44.70 प्रतिशत
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र          - 49.29 प्रतिशत
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र    - 27.44 प्रतिशत
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र      - 40.29 प्रतिशत

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.