भाजपा ने कहा जाट समाज का समर्थन मिला, चुनाव बाद पता लगेगा दावे में है कितना दम

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने कहा जाट समाज का समर्थन मिला, चुनाव बाद पता लगेगा दावे में है कितना दम

भाजपा ने कहा जाट समाज का समर्थन मिला, चुनाव बाद पता लगेगा दावे में है कितना दम

Tricity Today | भाजपा के नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय पर जाट समाज से आने वाले भाजपाई।

Ghaziabad News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से दावा किया गया है कि जाट समाज ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन का ऐलान किया है। पार्टी ने यह दावा अपने नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय पर जाट समाज के कुछ मुअज्जिज लोगों की मौजूदगी में किया है। इस मौके पर जाट समाज से आने वाले भाजपाईयों में मुख्य रूप से पूर्व मेयर आशु वर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, नगर निगम पार्षद शीतल देओल के अलावा केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई एमएसपी कमेटी के सदस्य कृष्णवीर चौधरी, भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, भाजपा की मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच मौजूद रहीं।

चुनाव कार्यालय पर हुई जाटों की बैठक
भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि जाट समाज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा का खुला समर्थन करेगा। उन्होंने दावा किया है कि शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके के प्रमुख जाट समाज के लोगों के साथ सोमवार को भाजपा चुनाव कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना और अपने समाज का अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया।

प्रताप विहार में होगा समर्थन का ऐलान
प्रदीप चौधरी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को मजबूती से जीताकर भेजने के लिए जाट समाज के द्वारा प्रताप विहार, सेक्टर- 12 के लीलावती पब्लिक स्कूल में बहुत जल्द ही एक सभा आयोजन कर समर्थन का खुला ऐलान किया जाएगा। जाट समाज के खुले समर्थन से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को निश्चित तौर पर और मजबूती मिलेगी। हालांकि बैठक में जाट समाज से जुड़ा कोई भी ऐसा शख्स नजर नहीं आया जिसका भाजपा या एनडीए से जुड़ाव न रहा हो।

बैठक में ले लोग भी रहे शामिल
बैठक में डायरेक्टर मनबीर चौधरी, अनूप सुशील चौधरी, पार्षद अभिषेक चौधरी, पार्षद सुभाष चौधरी, पार्षद हिमांशु चौधरी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमिला चौधरी, जाट समाज नेता जगपाल सिंह, धर्मवीर चौधरी, बिजेंद्र चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, जगबीर चौधरी, विरेंद्र सिंह, मंगल चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, अजेंद्र चौधरी, अंजू तोमर आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के साथ खड़े हैं हम सभी से वोट की अपील घर घर जाकर करेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.