शादियां भी हो रहीं फर्जी, नौकरी, लोन और जीएसटी के मामले पहले ही आ चुके हैं सामने

फर्जीवाड़े का अड्डा बना गाजियाबाद : शादियां भी हो रहीं फर्जी, नौकरी, लोन और जीएसटी के मामले पहले ही आ चुके हैं सामने

शादियां भी हो रहीं फर्जी, नौकरी, लोन और जीएसटी के मामले पहले ही आ चुके हैं सामने

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : गाजियाबाद को दो दशक पहले प्रोपर्टी में बूम के चलते हॉट सिटी का तमगा मिला था, लेकिन आज की तारीख में हॉट सिटी के मायने कुछ और ही होने लगे हैं। आए दिन सामने आ रहे फर्जीवाड़े के मामले देखकर तो यही लगता है। दो दिन पहले सीजीएसटी में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो एक अन्य मामले में बिल्डर के द्वारा फर्जीवाड़ा कर 22 करोड़ के गबन का पता चला। नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले अक्सर सामने आते हैं और अब शादी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा होने की बात सामने आ रही है। मामले में पुलिस ने कविनगर, नंदग्राम और विजयनगर में मुकदमें दर्ज कराए हैं।

फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर रजिस्टर्ड हुईं शादियां
फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर शादियां रजिस्टर्ड का आरोप कविनगर थानाक्षेत्र के आर्य समाज विवाह मंदिर ट्रस्ट, नदग्राम थानाक्षेत्र की आर्य समाज मंदिर बृजनगरी और विजयनगर थानाक्षेत्र की वैदिक समाज कल्याण समिति पर लगा है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि इन तीनों संस्थाओं की शिकायतें मिलने के बाद लखनऊ हेड क्वार्टर से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर तीनों संस्थाओं के खिलाफ संबंधित थानों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

बड़े स्तर पर शादियों का फर्जीवाड़ा आ सकता है सामने
डीसीपी सिटी ने बताया कि जिस प्रकार से शिकायतें मिल रही हैं, उससे लगता है कि जांच के बाद बड़े स्तर पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर शादियां रजिस्टर्ड होने का खुलासा हो सकता है। अभी तक हुई जांच में सैकड़ों शादियां होने की बात सामने आ रही है। डीसीपी ने बताया कि तीनों संस्थाओं रिकॉर्ड तलब किया गया है।
 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.