जानिए कैसे चूहे ने रात में दौड़ाए बिजलीकर्मी, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल हो पाई आपूर्ति

गाजियाबाद : जानिए कैसे चूहे ने रात में दौड़ाए बिजलीकर्मी, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल हो पाई आपूर्ति

जानिए कैसे चूहे ने रात में दौड़ाए बिजलीकर्मी, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल हो पाई आपूर्ति

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : बिजली घर में जा घुसे एक चूहे ने बिजलीकर्मियों की नींद उड़ा दी। दरअसल चूहे की हरकत से कई इलाकों की‌ बिजली गुल हो गई थी। बिजली कर्मियों की घंटों की मशक्कत के बाद चूहे की करतूत पकड़ में आई। रिपेयर करने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सकी। पूरा मामला सिद्धार्थ विहार बिजली घर का है, जहां से चूहे ने सिद्धार्थ विहार के अलावा कैलाश नगर और जयपुरी कालोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी।

अचानक ब्रेक डाउन होने पर दौड़े बिजली कर्मी
शासन से दीपावली के मौके पर निर्वाध बिजली आपूर्ति के आदेश हैं और सिद्धार्थ विहार बिजली घर में अचानक ब्रेक डाउन होने से बिजली कर्मी रात में ही दौड़े और फाल्ट ढूंढने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बिजली कर्मी ब्रेकर में जा घुसे चूहे को पकड़ पाए। पता चला कि बिजलीघर के ब्रेकर में जा घुसे चूहे ने शॉर्ट सर्किट कर दिया जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।बिजली कर्मियों ने चूहे को बाहर निकला और‌ रिपेयरिंग के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू की।

रात में ही चूहे को निकालकर बहाल की आपूर्ति
एक्सईएन सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात सिद्धार्थ विहार बिजली घर में घुसे चूहे ने शॉर्ट सर्किट कर बिजली आपूर्ति बाधित कर दी थी। रात करीब साढ़े 10 बजे चूहे को निकालकर आपूर्ति बहाल की गई। उन्होंने बताया कि शासन से दीपावली के मौके पर निर्बाध आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं। कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी, फाल्ट आने की स्थिति में तत्काल रिपेयरिंग की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

ब्रेकर क्या होता है और कैसे काम करता है
आपने देखा होगा कि कहीं भी यदि फाल्ट हो जाता है तो तत्काल बिजली चली जाती है। यह काम बिजलीघर में लगा ‌ब्रेकर ही करता है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में बार- बार बिजली कट करने वाला भी यही ब्रेकर है जो ओवरलोड होने की स्थिति में लाइन कट कर देता है। इसी ब्रेकर में चूहे के घुसने से शॉट सर्किट हुआ और लाइन ट्रिप कर गई। यह व्यवस्था हादसों को काबू करने के ल‌िए की जाती है। इसके अलावा वोल्टेज बढ़ने की स्थिति में अपना काम करके ब्रेक‌र आपके घर में लगे बिजली उपकरणों को फुंकने से भी बचाता है। यह एक विद्युत-यांत्रिक उपकरण है जो बिजली की आग, उपकरणों को नुकसान, और बिजली के झटके जैसी घटनाओं को रोकता है। इलेक्ट्रिक सिस्टम को सुरक्षित रखकर ब्रेकर गार्ड की भूमिका निभाता है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.