Ghaziabad News : गाजियाबाद - मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर रविवार को नमो भारत ट्रेन की सेवाएं रविवार को प्रभावित रहीं। एनसीआरटीसी की ओर से इस संबंध में अधिकारिक बयान जारी कर बताया गया है कि रविवार को सिस्टम मेंटिनेंस के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मेरठ साउथ से पहली ट्रेन के रवाना होने में देरी हुई। इसके लिए एनसीआरटीसी की ओर से खेद व्यक्त किया गया है और साथ ही इस तरह की पुनरावृत्ति से बचने के उपाय की बात कही गई है।
रविवार को 15 मिनट के बजाय करीब आधे के अंतराल पर चलीं ट्रेन
साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का परिचालन रोजाना सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक हर 15 मिनट पर होता है, लेकिन तकनीकी कारणों से रविवार को यह अंतराल करीब आधा घंटे का रहा। रविवार सुबह मेरठ साउथ से पहली नमो भारत ट्रेन चलने में करीब पौने घंटे की देरी हुई, हालांकि साहिबाबाद से मेरठ के लिए पहली ट्रेन निर्धारित समय पर ही रवाना हो गई थी। मेरठ साउथ स्टेशन से समय पर ट्रेन रवाना न होने पर यात्रियों ने हंगामा करते हुए नाराजगी भी जाहिर की।
मीडिया को बयान जारी कर खेद व्यक्त किया
एनसीआरटीसी के प्रवक्ता की ओर से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि सिस्टम मेंटिनेंस के चलते ऐसा हुआ। इस तरह की समस्या की पुनरावृत्ति न हो, इसके उपाय किए जा रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एनसीआरटीसी की ओर से खेद भी जाहिर किया गया है।