कब थमेंगी राजनगर एक्सटेंशन के मंदिरों में चोरी, चार माह में 11 वारदातें, अब अजनारा इंटी‌ग्रिटी बनी निशाना

गाजियाबाद न्यूज : कब थमेंगी राजनगर एक्सटेंशन के मंदिरों में चोरी, चार माह में 11 वारदातें, अब अजनारा इंटी‌ग्रिटी बनी निशाना

कब थमेंगी राजनगर एक्सटेंशन के मंदिरों में चोरी, चार माह में 11 वारदातें, अब अजनारा इंटी‌ग्रिटी बनी निशाना

Tricity Today | चोरी के बाद अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी के मंदिर में रखे दानपात्र।

Ghaziabad News : राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसायटी लंबे समय से चोरों के निशाने पर हैं। रेजीडेंट्स का आरोप है कि मंदिरों के दान पात्र तोड़कर चोर आए दिन नगदी लूट ले जाते हैं, मामले में पुलिस शिकायत देकर एफआईआर भी दर्ज कराई जाती है, पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है लेकिन वारदातें नहीं रुक रहीं। सोमवार- मंगलवार की रात चोरों ने फिर अजनारा इंटी‌ग्रिटी सोसायटी के मंदिर को निशाना बनाया और दानपात्र तोड़ नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसायटीज के एक्जीक्यूटिव मेंबर दीपांशु मित्तल ने बताया कि इस मंदिर में चोरी की यह दूसरी वारदात है।

लोगों को तंग कर रहा यह सवाल
राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसायटियों में बने मंदिरों में चार माह में चोरी की 11 वारदातें हो चुकी हैं। सभी सोसायटियों के गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं लेकिन फिर भी शातिर कैसे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, राजनगर एक्सटेंशन निवासियों को यह सवाल तंग करने लगा है। बताया कि अजनारा इंटीग्रिटी के मंदिर में पहली बार चोरी की वारदात होने के बाद मंदिर पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई थी, तीन चार दिन पहले मंदिर से गार्ड की डयूटी हटा दी गई और चोरी की वारदात हो गई।

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
दीपांशु मित्तल ने ट्वीट करके कहा है कि 18 नवंबर की रात अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी के मंदिर में चोरी की वारदात होने से एक और काला अध्याय राजनगर एक्सटेंशन के मंदिरों के साथ जुड़ गया है। उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करते हुए सवाल किया है कि आखिर कितनी चोरियों के बाद राजनगर एक्सटेंशन में यह सिलसिला रुकेगा। शनिवार को ही नंदग्राम थाना पुलिस ने दो भाईयों समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर मंदिर चोरी की घटनाओं के खुलासे का दावा किया था, लेकिन फिर वारदात हो जाने के बाद राजनगर एक्सटेंशन निवासी खुलासे पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं।

जानिए कब, कौन से मंदिर में हुई चोरी
10 अगस्त, 2024 - हिमालय तनिष्क सोसायटी
11 अगस्त, 2024 - यूनीनव हाइट्स सोसायटी
12 अगस्त, 2024 - स्टार रामेश्वरम सोसायटी
19 अगस्त, 2024 - राज एंपायर सोसायटी
20 ‌अगस्त, 2024 - देविका स्काइपर सोसायटी
25 सितंबर, 2024 - एससीसी हाइट्स सोसायटी
26 सितंबर, 2024 - एससी ग्रैंड सोसायटी
28 अक्टूबर, 2024 - आशियाना सोसायटी
10 नवंबर, 2024 - पाम रिजॉर्ट सोसायटी
11 नवंबर, 2024 - मिडो विस्टा सोसायटी
18 नवंबर, 2024 - अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.