Ghaziabad Police Action 16 Notorious Criminals Declared Goons Ordered To Stay Out Of District Limits For Six Months 513 Have Been Expelled From District In Ten Months
गाजियाबाद पुलिस का एक्शन : 16 कुख्यात बदमाश गुंडे घोषित हुए, छह माह जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश, 10 माह में 513 हो चुके हैं जिला बदर
Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ सख्ती अख्तियार कर रही है। पुलिस ने एक बार फिर 16 कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन बदमाशों को न केवल गुंडा घोषित किया गया है बल्कि छह माह तक जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश भी दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) दिनेश कुमार पी. के न्यायालय में सुनवाई के बाद 16 कुख्यात बदमाशों को और जिला बदर किया गया है।
आमजन में भय व्याप्त होने के चलते लिया एक्शन
एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ने कहा कि इन बदमाशों के आए दिन वारदातों में लिप्त होने के कारण जनता में इनका इतना भय व्याप्त है कि जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वसाक्ष्य देने का साहस नहीं जुटा पाता है। इनके जनपद गाजियाबाद की सीमाओं से बहिष्कासन (जिला बदर) हो जाने के उपरान्त आम-जनमानस में भयमुक्त, अपराधमुक्त एवं शंति पूर्ण माहौल होने का विश्वास पैदा होगा। जिले में वर्ष-2024 में अब तक 513 के साथ इस तरह की कार्रवाई की गई है।
इन अपराधों में लिप्त थे जिला बदर किए गए बदमाश
एडीसीपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण 'अधिनियम-1970 के अन्तर्गत सुनवाई के दौरान लूट करना, हत्या का प्रयास करना, अपहरण करना, बलात्कार करना, घातक हथियारों से लैस होकर बलवा करना, गौकशी करना, लोक सेवक को अपने कर्तव्य निर्वहन से भयभीत करने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना, मृत्यु या गंभीर, जबरदस्ती वसूली करना, शीलभंग, घर में चोरी करना, स्वेच्छा से गम्भीर चोट पहुंचाने जैसे अपराधों में लिप्त बदमाशों को गुंडा घोषित कर छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।
इन बदमाशों को रहना होगा जिले से बाहर
➤ शिवम @ मोटा पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम गढी, थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद
➤ ताहिर अली पुत्र शरीफ निवासी वेद विहार, खोड़ा कालोनी, गाजियाबाद
➤ कादिर पुत्र जाकिर निवासी ग्राम त्यौड़ी, 13 बिस्वा, थाना भोजपुर, गाजियाबाद
➤ मौ. जबैर पुत्र मौ. जाहिद, निवासी इकबाल कालोनी, टीलामोड़, गाजियाबाद
➤ महबूब अली पुत्र मेहन्दी हसन, निवासी इरशाद गार्डन, टीला मोड़, गाजियाबाद
➤ रहीश अहमद पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी मेन बाजार, थाना लोनी, गाजियाबाद
➤ साजिद पुत्र तुत्लन, निवासी ग्राम कलछीना, थाना भोजपुर, गाजियाबाद
➤ सलमान पुत्र महबूब खान, निवासी बैंबे कालोनी नन्दग्राम, गाजियाबाद
➤ विपिन @ गागी पुत्र जोगिन्दर शर्मा, निवासी घूकना मोड़, नन्दग्राम, गाजियाबाद
➤ शिवम राजपूत पुत्र देवेंद्र कुमार, निवासी घूकना, थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद
➤ साहिल पुत्र जाहिद, निवासी बैंबे कालोनी नन्दग्राम, थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद
➤ मोनू पुत्र सुरेंद्र, निवासी कृष्णा विहार, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद
➤ सुन्दर पुत्र हेमचन्द, निवासी दौलतपुरा, थाना कोतवाली नगर, गाजियाबाद
➤ गुड्डू पुत्र प्यारेचन्द, निवासी हरवंशनगर, थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद
➤ अमित पुत्र नीरज, निवासी उत्तरांचल कालोनी, थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद
➤ अर्जुन पुत्र पप्पू गिरी, निवासी ग्राम सौन्दा, थाना निवाड़ी, गाजियाबाद