धुंए के छल्ले उड़ा रहे थे युवा, पुलिस को देख हुए फरार, दो संचालक ‌दबोचे

गाजियाबाद में हुक्का बार : धुंए के छल्ले उड़ा रहे थे युवा, पुलिस को देख हुए फरार, दो संचालक ‌दबोचे

धुंए के छल्ले उड़ा रहे थे युवा, पुलिस को देख हुए फरार, दो संचालक ‌दबोचे

Google Image | Symbolic image

Ghaziabad News : हुक्का बार संचालकों ने जिले में अपना मकड़जाल फैलाया हुआ है। कभी युवतियों के सहारे और कभी मोटे डिस्काउंट के बहाने हुक्का बार संचालक युवाओं और किशोरों को नशे की दलदल में फंसा रहे हैं। मसूरी थाना पुलिस ने छापा मारकर डासना में एनएच-9 के किनारे चल रहे अवैध हुक्का बार का खुलासा किया है।

पांच युवक मिलकर चला रहे थे हुक्का बार
पुराने डासना टोल के पास पांच युवक मिलकर एक कैफे में ‌हुक्का बार चला रहे थे। सूचना पर सोमवार देर रात मसूरी थाना पुलिस ने छापा मारा। कैफे के बाहर खड़े युवक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस कैफे में घुसी तो धुंए में सराबोर कैफे में काफी संख्या में युवक हुक्के से धुंए के छल्ले उड़ा रहे थे, लेकिन सभी नशेड़ी पुलिस को गच्चा देकर मौके पर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से हुक्का बार संचालकों में से दो ‌को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने दो बार संचालकों को किया गिरफ्तार
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया ‌कि पुलिस द्वारा मौके से हिरासत में लिए गए युवकों में एक मोदीनगर के सीकरी कला का रहने वाला सचिन पुत्र राजेश और दूसरा डासना का इकबाल पुत्र मोहम्मद अली ह‌ै। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हक्का बार चलाते हैं और उससे होने वाली कमाई से अपने शौक पूरे करते हैं। पुलिस पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, फरार तीन संचालकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मौके से दो हुक्के बरामद किए
मसूरी थाना पुलिस ने ओयो होटल के पास चल रहे हुक्का बार से दो हुक्के, एक हुक्के की पाइप, एक चिलम, एक बिजली की धुंआ करने वाली मशीन, चारकोल हीटर, लोहे की कटोरी, हुक्के पर जलाने वाला पीले रंग का पै‌केट, दो छोटी प्लास्टिक की पाइप और हुक्के में इस्तेमाल होने वाला तंबाकू बरामद किया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.