Tricity Today | पुलिस हिरासत में मेडिकल स्टाफ से मारपीट करने वाला आशुतोष गर्ग।
Ghaziabad Police : संजयनगर स्थित कंबाइंड डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में स्टाफ के साथ मारपीट और डॉक्टर के साथ गाली गलौच करने वाले आशुतोष गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में धुत नेहरू नगर निवासी आशुतोष ने मेडिकल परीक्षण के दौरान डयूटी पर तैनात वार्ड वॉय और महिला कर्मचारी से मारपीट की थी। इतना ही नहीं आशुतोष पर डाक्टर और फार्मासिस्ट के साथ गाली गलौच करने का भी आरोप है। डयूटी पर तैनात ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल आफिसर) की ओर से मधुबन- बापूधाम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
स्टाफ नर्स और वार्ड वॉय से की थी मारपीट
ईएमओ डा. गौरव पाराशर ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि नाइट ड्यूटी पर अस्पताल की इमरजेंसी में उनके साथ फार्मासिस्ट कुलदाप शर्मा, स्टाफ नर्स पूजा, वाडवॉय जयश्री और राहुल तैनात थे। रात में लगभग सवा 10 वजे कविनगर थाने की पुलिस शराब के नशे में धुत आशुतोष गर्ग को मेडिकल के लिए इमरजेंसी में लेकर पहंची। ब्लड सैंपल लेते समय उसने महिला और पुरुष वार्ड वॉय से मारपीट की और डॉक्टर व फार्मासिस्ट से गाली- गलौज की। मजेदार बात यह है कि पुलिस कस्टडी में युवक ने यह सब कर डाला।
नशे में धुत युवक ने काटा था हंगामा
आरोप है कि आशुतोष गर्ग ने अस्पताल परिसर में बेहोशी का नाटक भी किया। आधे घंटे तक हंगामे के वाद डॉक्टरों ने मेडिकल करके आरोपी को भेज दिया। इस पूरे मामले की शिकायत ईएमओ ने सीएमएस से की। सीएमएस ने मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर 'कराने के निर्देश दिए थे, जिसके वाद आरोपी के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
मेडिकल स्टाफ से मारपीट करने वाला गिरफ्तार
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रोवास्तव ने बताया कि दो वाहनों के टकराने का मामला था, जिसमें आशुतोष गर्ग नाम के युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल से आरोपी के खिलाफ मारपीट और सरकारी कार्य में वाधा डालने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर 9 सिंतबर को मुकदमा दर्ज किया गया था और मंगलवार को नेहरू नगर निवासी आशुषोष गर्ग पुत्र सुबोध गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया।