Ghaziabad Police Said The Person Who Threatened In The Name Of Lawrence Bishnoi Turned Out To Be The Candidates Facebook Friend He Was Angry For Not Picking Ip The Call
गाजियाबाद पुलिस का खुलासा : प्रत्याशी का फेसबुक फ्रेंड निकला लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला, कॉल न उठाने पर था नाराज
Ghaziabad News : शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी को धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। दिवाली से एक दिन पहले प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल को फोन पर धमकी मिली थी। कॉलर ने खुद को लॉरेंश गिरोह से और लोकेशन राजस्थान में बताई थी, हालांकि पुलिस ने कॉलर की लोकेशन गुजराज में ट्रेस की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रवि कुमार पांचाल से बात करना चाहता था। फोन करने पर उसने पहले तो फोन नहीं उठाया, फिर उठाया तो गाली गलौच करते हुए नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसी बात से परेशान होकर उसने रवि कुमार को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दे डाली। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद किया है जो आरोपी ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया था।
दोस्त के मोबाइल से दी थी धमकी
आरोपी का कहना है कि वह रवि कुमार पांचाल का फेसबुक फ्रेंड है। उसके वीडियो लाइक करता है। फेसबुक से नंबर लेकर कॉल किया तो रवि ने उसका फोन नहीं उठाया। अगली बार उठाया तो गालियां देते हुए फोन काट दिया और फिर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। धमकी देने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त विनीत पाल का मोबाइल प्रयोग किया था।
गांधीनगर में करता है पल्लेदारी
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि राजेंद्र नगर सेक्टर- दो निवासी रवि कुमार पांचाल गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी हैं। रवि कुमार को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मूलरूप से हरदोई निवासी दीपू पुत्र श्रीकृष्ण गुजरात के गांधीनगर में बोरियों की सिलाई व पल्लेदारी का काम करता है।