आज रात 10 बजे से लागू होगा डायवर्जन, सोमवार को शिवालयों में होगा जलाभिषेक

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : आज रात 10 बजे से लागू होगा डायवर्जन, सोमवार को शिवालयों में होगा जलाभिषेक

आज रात 10 बजे से लागू होगा डायवर्जन, सोमवार को शिवालयों में होगा जलाभिषेक

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : गाजियाबाद यातायात पुलिस ने श्रावण माह के चौथे सोमवार के मद्देजर रविवार शाम 10 बजे रूट डायवर्जन करने का ऐलान किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक डायवर्जन प्लान सोमवार को जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न होने तक लागू रहेगा। डायवर्जन प्लान मुख्य रूप से दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास लागू रहेगा। इस दौरान जीटी रोड ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे से वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।  विजयनगर की ओर से जीटी रोड पर आने वाले वाहन भी मिलिट्रा ग्राउंड से आगे प्रतिबंधित रहेंगे।

ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे नो व्हीकल जोन
डायवर्जन के दौरान चौधरी मोड़  से हापुड़ तिराहा, मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को ठाकुरद्वारा प्लाईओवर के ऊपर से उनके गंतव्य को भेजा जायेगा, पलाईओवर से नीचे जस्सीपुरा/ हापुड़ तिराहा की और किसी मी दशा में किसी मी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। विजयनगर की ओर से आने वाले वाहन गौशाला बैरियर से आगे दूधेश्चरनाथ मन्दिर की ओर नहीं जा सकेंगे। दूधेश्वरनाथ मन्दिर पर चौधरी मोड़ की ओर से जलामिषेक हेतु आने वाले ऋदालु अपने वाहनों को रामलीला मैदान में पार्क करेंगे एवं जलाभिषेक हेतु मन्दिर तक पैदल जाएंगे। दूधेश्वरनसथ मंदिर पर विजयनगर की ओर से जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालु  वाहनों को मिंलिट्री ग्राउंड में पार्क करेंगे एवं जलाभिषेक हेतु मन्दिर तक पैदल जाएंगे।

श्रावण मास में सोमवार को जलाभिषेक का महत्व
यूं तो श्रावण शिवरात्रि का पर्व संपन्न हो चुका है, लेकिन श्रावण मास के हर सोमवार को श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास में सोमवार के व्रत करने का भी विशेष महत्व है। दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरि का कहना है सोमवार को शिवालयों में भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। कुछ लोग अभी भी हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आ रहे हैं। स्थानीय लोग भी इस दिन शिवालय में जलाभिषेक करके ही भोजन ग्रहण करते हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.