करोड़ों के फ्लैटों के बीच सस्‍ता घर लेने का मौका, गाजियाबाद में 5.5 से 12.5 लाख रुपये में मिलेंगे फ्लैट

काम की खबर : करोड़ों के फ्लैटों के बीच सस्‍ता घर लेने का मौका, गाजियाबाद में 5.5 से 12.5 लाख रुपये में मिलेंगे फ्लैट

करोड़ों के फ्लैटों के बीच सस्‍ता घर लेने का मौका, गाजियाबाद में 5.5 से 12.5 लाख रुपये में मिलेंगे फ्लैट

Tricity Today | Symbolic

Ghaziabad News : दिल्‍ली एनसीआर में लगातार घरों की बढ़ती कीमत के बीच कम आय वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जहां एनसीआर में एक करोड़ रुपये से कम का घर लेना सपने सरीखा लगता है वहीं, दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे के किनारे इस जगह पर महज 5.5 से 12.5 लाख रुपये में फ्लैट मिल सकेगा। यह सपना गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में पूरा हो सकता है। प्रतीक ग्रुप ने सिद्धार्थ विहार, गाज़ियाबाद में एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) परिवारों के लिए है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रतीक ग्रुप 125 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जिससे कम कीमत में आपके अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा।

एनसीआर के प्रमुख डेवलपरों में से एक, प्रतीक ग्रुप ने गाज़ियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट 'प्रतीक ऑरेलिया' लॉन्च किया है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की टाउनशिप योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के परिवारों के लिए बनाई गई है।

महज इतनी कीमत में मिलेंगे फ्लैट्स
प्रतीक ग्रुप ने इस परियोजना के लिए 125 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। यहां ईडब्ल्यूएस के लिए फ्लैट्स 5.35 लाख रुपये से और एलआईजी परिवारों के लिए 12.58 लाख रुपये से शुरू होंगे। यह प्रोजेक्ट प्रतीक ग्रैंड सिटी टाउनशिप का एक हिस्सा है, जो 40 एकड़ में फैला है और सिद्धार्थ विहार, गाज़ियाबाद में स्थित है।

ये मिलेंगी सुविधाएं
इस प्रोजेक्ट में निवासियों के लिए दोपहिया वाहन पार्किंग, हरा-भरा क्षेत्र, बुजुर्गों के बैठने की जगह, बच्चों के खेलने का स्थान, और मल्टीपर्पज रूम जैसी कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। प्रतीक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रतीक तिवारी का कहना है कि प्रतीक ऑरेलिया के लॉन्च पर हम बेहद उत्साहित हैं। यह प्रोजेक्ट ईडब्ल्यूएस और एलआईजी परिवारों के लिए घरों की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार की टाउनशिप नीति के तहत हम लोगों को आराम और सुविधा से भरपूर जीवन का अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गाज़ियाबाद की इस टाउनशिप में निवासियों को बेहतरीन कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

बेहद शानदार लोकेशन, दिल्‍ली से महज 5 मिनट की दूरी पर
इस प्रोजेक्ट की लोकेशन भी बेहद शानदार है। इंडिया गेट यहां से सिर्फ 20 मिनट, नेहरू प्लेस आईटी हब 25 मिनट, और अक्षरधाम 10 मिनट की दूरी पर हैं। नज़दीकी मेट्रो स्टेशन सिर्फ 2 मिनट की दूरी पर है और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) भी पास ही स्थित है। इसके अलावा, यह प्रोजेक्ट आईजीआई एयरपोर्ट और प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आसपास के इलाकों में स्थित स्कूल, अस्पताल, और बाज़ार भी प्रोजेक्ट के नज़दीक हैं, जिससे निवासियों को सभी सुविधाएं पास में ही मिलेंगी।

कब करवा सकते हैं बुकिंग
प्रोजेक्ट की बुकिंग 3 अक्टूबर से 18 नवंबर 2024 तक, 45 दिनों के लिए खुली है, जिससे इच्छुक परिवार इस सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं। बुकिंग की शर्त यह है कि ईब्‍लयूएस फ्लैटों के लिए आपकी आय तीन लाख और एलआईजी के लिए आपकी आय छह लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ईडब्‍लयूएस की कीमत 5.35 लाख और रजिस्‍ट्रेशन राशि 25000 रुपये है। वहीं, एलआईजी फ्लैट की कीमत 12.58 लाख और रजिस्‍ट्रेशन राशि 60 हजार रुपये है। फॉर्म प्रतीक के सिद्धार्थ विहार स्थित ऑफिस अथवा एनसीआर की एचडीएफसी बैंक की शाखाओं से लिए जा सकते हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.