Ghaziabad News : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में साहिबाबाद की ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए मैराथन मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में यूपी सीडा, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) , उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी), नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों ने मिलकर साहिबाबाद की ड्रेनेज व्यवस्था को संवारने की रणनीति बनाई है। बैठक में तुलसी निकेतन से होते हुए शाहदरा तक जाने वाले ड्रेनेज के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। ड्रेनेज का डायवर्जन करते हुए ओवरफ्लो की रोकथाम की योजना बनाई गई है।
जीडीए और नगर निगम की टीम संयुक्त सर्वे करेगी
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सभी संबंधित विभागों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि साहिबाबाद ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के लिए जीडीए और नगर निगम की टीम संयुक्त सर्वे करेगी। सर्वे के बाद एक शॉर्ट टर्म प्रोग्राम बनाते हुए ओवरफ्लो की रोकथाम के लिए प्राथमिक पर कार्य शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यूपीपीसीबी दूषित पानी ड्रेन में डालने पर कार्यवाही करे
यूपीपीसीबी के अधिकारियों को साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जो औद्योगिक इकाईयों बिना जल शोधित करें ड्रेनेज में बहा रही हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके और ड्रेनेज बिना शोधित किए पानी डालने पर अंकुश लगाया जा सके। यूपीपीसीबी के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि दूषित पानी ड्रेन में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
हर सप्ताह रिपोर्ट सौंपेगा नगर निगम
साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे लेकिन इनमें नगर निगम मुख्य भूमिका में होगा। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि गाजियाबाद नगर निगम साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर करने की कार्य प्रगति पर हर सप्ताह रिपोर्ट पेश करेगा। बृज विहार व अन्य क्षेत्रों में सीवर की डैमेज लाइनों को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं ताकि क्षेत्रवासियों को ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा मिल सके।