Tricity Today | पुलिस हिरासत में हत्यारोपी, जानकारी देते एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह।
Ghaziabad News : खोड़ा के इंदिरा विहार में चाकूओं से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बाप- बेटे को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किए गए हैं। वारदात में मृतक के बेटे को भी चाकू मारे गए थे, उसका दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के दूसरे बेटे की ओर से मामले में पड़ोसी और उसके तीन बेटों को नामजद किया था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों के साथ उनके कुछ रिश्तेदार भी थे, पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
विवाद के बाद से बुलाकर की हत्या
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम खोड़ा में आमने सामने रहने वाले जाकिर और नन्हे के परिवारों के बीच नाली की सफाई और बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद जाकिर अपने तीन बेटों व कुछ रिश्तेदारों के साथ नन्हें के घर पहुंचा और बाहर बुलाकर 50 वर्षीय नन्हे व उसके 25 वर्षीय बेटे सलमान पर चाकूओं से हमला कर दिया था। पिता - पुत्र को गंभीर हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नन्हे के मौत हो गई थी।
ये चार किए गए थे नामजद
नन्हे के बेटे आसिफ ने पड़ोसी जाकिर, उसके पुत्रों फरीद, शाकिर और वाजिद व कुछ अन्य रिस्तेदारों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना रब्बानी मस्जिद के पास तिराहे पर हुई थी। थाना खोड़ा थाना पुलिस मामले में जाकिर पुत्र नूर मोहम्मद और शाकिर पुत्र जाकिर इंदिरापुरम अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किए गए हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
बोले, अपमान का बदला लेने को की हत्या
पूछताछ में जाकिर ने बताया कि नन्हे व उसके पुत्रों ने मिलकर हम लोगों से बहुत बदतमीजी की और हमने उसका बदला लेने के लिए अपने कुछ रिस्तेदारों के साथ रब्बानी मस्जिद पर नन्हे मलिक व सलमान पर चाकू से हमला कर दिया।