Harsh Words Og Yeti Narsinghanand In Ghaziabad Sevral Organizations Demand His Arrest Dasna Temples Mahant Is Trending On X
गाजियाबाद में बयान पर बवाल : यति नरसिंहानंद के बिगड़े बोल के बाद तमाम संगठनों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग, साेशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे डासना मंदिर के महंत
Ghaziabad News : हिंदी भवन में मेजर आशाराम त्यागी सेवा संस्थान के कार्यक्रम के दौरान यति नरसिंहानंद के बयान से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। सिहानीगेट कोतवाली पुलिस ने मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुवार शाम एफआईआर दर्ज की। अब तमाम मुस्लिम संगठन महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। स्थिति यह है कि “X” पर # arrest_Narsighanand अरेस्ट नरसिंहानंद ट्रेंड कर रहा है। मामले में मसूरी थाना पुलिस को भी तहरीर दी गई है।
गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ा
गाजियाबाद के अलावा श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यदि नरसिंहानंद के खिलाफ मुंबई में भी एफआईआर दर्ज हुई है। असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी का कहना है अपमान हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। उनके लिए हम सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं।
इस बयान पर मचा बवाल
29 सितंबर को हिंदी भवन में कार्यक्रम के दौरान यति नरसिंहानंद ने कहा था कि “हम कभी धर्म से नहीं बंधे, जो राष्ट्र की बात करते हैं तो उनके पास न कोई देश है, न राष्ट्र। जो धर्म के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं उनके देख लो कितने राष्ट्र हैं। दशहरा आ रहा है, हम फिर मेघनाथ को जलाएंगे जबकि उसके जैसे चरित्र वाला दूसरा आदमी इस धरती पर पैदा ही नहीं हुआ। कुंभकरण को जलाते हैं, जबकि उसके जैसा वैज्ञानिक नहीं हुआ। रावण ने एक छोटा सा अपराध किया था, हम उसी के पुतले जलाए जा रहे हैं। उन्होंने रावण की तुलना करते हुए कहा कि अब तो ऐसे - ऐसे अपराधी हो गए हैं कि रावण से बहुत आगे निकल गए। एक नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि अबकी बार उसके पुतले जलाओ।”
यति के खिलाफ प्रयागराज से भी उठी आवाज
प्रयागराज से खबर है कि मुस्लिम तंजीमो के द्वारा भी यति की गिरफ्तारी न होने पर डीजीपी कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। यति के भाषण वाला 29 सितंबर का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। हजारों लोग गाजियाबाद से यति की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं।