Ghaziabad News : आज माह का दूसरा शनिवार है, लेकिन आज सभी सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। इसलिए जरूरी काम आज निपटा लें। दरअसल इस बार दिवाली का त्यौहार दो दिन मनाया गया था, इसलिए शासन से 31 अक्टूबर और एक नवंबर की छुट्टी इस शर्त पर घोषित किया था कि एक्सट्रा छुट्टी के बदले दूसरा शनिवार कार्य दिवस होगा।
प्राइवेट नौकरी वाले उठा सकते हैं लाभ
निजी सेक्टर में नौकरी करने वाले आज के वर्किंग डे का फायदा उठाते हुए सरकारी विभाग में अपना पैंडिंग काम निपटा सकते हैं। निजी सेक्टर में नौकरी करने वालों को कई बार सरकार विभाग से जुड़े काम के लिए छुट्टी लेनी पड़ती है, लेकिन आज ऐसे लोग जिनकी दूसरे शनिवार की छुट्टी है, बिना छुट्टी लिए ही सरकारी विभाग में पैंडिंग काम निपटा सकते हैं।
आज काम करेंगे सरकारी विभाग
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार दूसरे शनिवार को भी सभी सरकारी विभाग सामान्य दिनों की तरह काम करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार दिवाली पर शासन से मिली एक दिन की एक्सट्रा छुट्टी के बदले दूसरे शनिवार को वर्किंग डे रखा गया है।