Minister In Charge Stayed In Ghaziabad For Two Days Participated In More Then A Dozen Public And Government Programs Also Tightened The Screws On The Officials
दो दिन तक गाजियाबाद में रहे प्रभारी मंत्री : एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में की शिरकत, अधिकारियों के पेंच भी कसे
Tricity Today | कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेते प्रभारी मंत्री असीम अरुण।
Ghaziabad News : प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने दो दिन के प्रवास पर गाजियाबाद आये। जिले के प्रभारी मंत्री ने दर्जन भर सरकारी और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जन कार्यक्रमों में उन्होंने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने का प्रयास किया। जन कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा चर्चा ई- रिक्शा चालकों को सदस्यता दिलाने वाले कार्यक्रम की हुई तो अधिकारियों के बीच समीक्षा बैठक का मुद़्दा हॉट रहा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के पेंच कसे और आमजन के मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर र्कारवाई के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस को घेरा
समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने अपनी सुरक्षा में कटौती का मुद्दा उठाया तो आमजन की सुरक्षा और बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाकर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में यहां तक कहा कि पुलिस केवल आश्वासन देती है, कार्रवाई नहीं करती। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस पर किसी जन प्रतिनिधि का सवाल दागने का यह पहला मौका नहीं था। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी भी सुरक्षा में कटौती को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पर सवाल उठा चुके हैं।
आधा दर्जन से अधिकारी फरियादी भी बुलाए थे
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही आधा दर्जन वो फरियादी भी बुलाए गए थे जिनके द्वारा आईजीआरएस पर फरियाद के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई। दबंगों द्वारा मकान पर कब्जे की शिकायत करने वाली एक महिला भी बैठक में पहुंची थी। पीड़िता ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को लेकर प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। पोर्टल पर भी शिकायतों का निस्तारण नहीं होगा तो फरियादी कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि पोर्टल की शासन स्तर से लगातार समीक्षा होती है। शिकायतों को लेकर हीला हवाली करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला अपराधों का भी मुद्दा उठा
महिला अपराधों और लोनी में रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी पुलिस को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बार - बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने पाइप लाइन रोड पर डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि हमने कार्यवाही का आश्वासन देकर आंदोलन वापस कराया लेकिन उसके बाद भी नगर निगम ने कोई कार्यवाही नहीं की।
मेरठ रोड के निर्माण का मुद्दा भी उठा
समीक्षा बैठक में मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच ने दिल्ली- मेरठ रोड के निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा मेरठ रोड पर आरआरटीएस का ट्रैक बनने के बाद मेरठ रोड की स्थिति बदहाल है। जगह पैच वर्क करके छोड़ दिया गया जो बरसात में उखड़ गई। इस सड़क निर्माण एनसीआरटीएस बनाएगी या पीडब्ल्यूडी यही स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन लोग इसका खामियाजा क्यों भुगतें। उन्हें तो सड़क चाहिए। क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा पतला- खिंदौड़ा मार्ग बदहाल स्थिति में है।
लोनी विधायक ने जलभराव का मामला उठाया
लखनऊ तक दिल्ली- सहारनपुर रोड की बदहाल स्थिति और जलभराव का मुद्दा उठा चुके लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समीक्षा बैठक में भी इस रोड को लेकर सवाल उठाया। जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियोंं से जवाब तलब किया और उनके पेंच कसते हुए कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर ठोस काम होना चाहिए। जन समस्याओं को किनारे से काम नहीं चलेगा, उनका समाधान करो। जनता हमसे काम की अपेक्षा करती है और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है।