गाजियाबाद में उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर, सख्त कार्रवाई होगी, गैंगरेप अफवाह

नाबालिग से रेप का मामला : गाजियाबाद में उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर, सख्त कार्रवाई होगी, गैंगरेप अफवाह

गाजियाबाद में उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर, सख्त कार्रवाई होगी, गैंगरेप अफवाह

Tricity Today | DCP Nimish Patil

Ghaziabad News : लिंक रोड थानाक्षेत्र में गैंगरेप की अफवाह फैलाकर उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज कर ली है। पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी पुलिस द्वारा कराई गई थी, जिसके जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वह पीड़िता की गली में ही रहता है, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले के सामुहिक दुष्कर्म होने से साफ इंकार किया है, पुलिस का कहना है कि यह अफवाह गलत मंशा से फैलाई गई है और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नह‌ीं जाएगा।

डायल -112 की सूचना पर ही संज्ञान ले लिया गया था
डीसीपी (ट्रांस हिंडन क्षेत्र) निमिष पाटिल ने शुक्रवार तड़के एक वीडियो बयान जारी कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि मामले में सबसे पहले पीड़िता के परिजनों ने डायल- 112 पर कॉल करके जानकारी दी थी कि उनकी गली में रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर 16 साल की बच्ची के साथ गलत काम किया है। इसके लिए उसने बच्ची के साथ मारपीट की और बाल खींचे, उसके बाद कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। कॉल पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के ल‌िए भेज दिया गया।

महिला चिकित्सक को पीड़िता ने बताया
डीसीपी के मुताबिक मेडिकल परीक्षण करने वाली महिला चिकित्सक को पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनके घर में घुस आया और कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद गलत काम किया। पीड़िता ने एक आरोपी के अलावा किसी की उपस्थिति की बात भी अपने बयान में नहीं कही गई। मेडिकल परीक्षण और पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके खिलाफ सख्त से सख्त वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है।

साजिश के तहत फैलाई गई अफवाह
डीसीपी ने कहा कि बृहस्पतिवार को शाम करीब छह बजे कुछ लोगों ने साजिश के तहत बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म की अफवाह फैला दी, जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया। भीड़ ने जाम लगाया और उपद्रव किया। आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक ई- रिक्श को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी उपद्रवी नहीं माने तो उन पर सख्ती की गई। पुलिस ने रात में उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

उपद्रवियों की पहचान कर रही पुलिस
बृहस्पतिवार शाम को लिंक रोड थानाक्षेत्र में हुए बवाल की पुलिस ने पूरी वीडियोग्राफी कराई है। डीसीपी ने बताया कि वीडियोग्राफी के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ कानून अपना काम करेगा। उप द्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर पीड़िता को न्याय दिलाने के ल‌िए भी पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.