Ghaziabad News : सुबह के समय कांवड़ मार्ग पर पुलिस लिखी बोलेरो के साथ तोड़फोड़ के बाद इस तरह के वीडियो वायरल होने का जो सिलसिला सुुबह शुरू हुआ, वह देर रात तक चलता रहा। शाम होते- होते साहिबाबाद क्षेत्र में कांवड़ियों के वेष में कुछ लोग बीयर शॉप पर पथराव करते दिखे। 25 जुलाई को मुरादनगर में गंगनहर पर बेरिकेडिंग कर रहे एक संविदाकर्मी के साथ हुई मारपीट के वीडियो पर तो पुलिस को बयान भी जारी करना पड़ गया। इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या के कांवडिये गंगनहर पुलिस चौकी ओर भागते दिख रहे हैं, इनमें से कुछ पुलिस चौकी के अंदर भी घुस जाते हैं और बाहर एक पुलिसकर्मी असहाय खड़ा नजर आता है।
सिचाई विभाग के संविदाकर्मी से बदसलूकी
मामले में एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बयान जारी कर बताया कि 25 जुलाई को थाना मुरादनगर के गंगनहर घाट पर सिंचाई विभाग के संविदा कर्मचारी बैरिकेटिंग व जाल की व्यवस्था कर रहे थे ताकि पैर आदि फिसलने से कोई दुर्घटना न हो जाए। उसी समय कुछ कांवड़िये आए और जाल को फाड़कर नहाने लगे। वहां काम कर रहे संविदाकर्मी प्रवेश कुमार ने कांवड़ियों को ऐसा करने से मना किया। इस बात पर कावड़िये नाराज हो गए और प्रवेश कुमार के साथ बदसलूकी करने लगे। एसीपी ने बताया कि पुलिस टीम तत्काल गंगनहर पर पहुंची और उस संविदाकर्मी को सुरक्षित गंगनहर पुलिस चौकी पर ले आई।
चौकी में तोड़फोड़ की बात केवल अफवाह
कुछ कांवड़ियो के द्वारा झूठी अफवाह फैलाई गई कि वह व्यक्ति उनका मोबाइल चोरी करके भागा है, तब कावड़ियों का एक समूह पुलिस चौकी की ओर दौड़ा। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी कावड़ियों को समझाया कि वह व्यक्ति चोर नहीं है, बल्कि संविदाकर्मी है इसके बाद सभी कावड़िये वापस लौट गए। चौकी पर किसी भी प्रकार की कोई तोड़फोड़ नहीं की गई। यह महज एक अफवाह थी।