ललिता की तपस्या को किसकी नजर लगी, पति की मौत के बाद खुद मजदूरी कर पाल रही थी बच्चों को

गाजियाबाद में मासूम की हत्या का मामला : ललिता की तपस्या को किसकी नजर लगी, पति की मौत के बाद खुद मजदूरी कर पाल रही थी बच्चों को

ललिता की तपस्या को किसकी नजर लगी, पति की मौत के बाद खुद मजदूरी कर पाल रही थी बच्चों को

Tricity Today | बुधवार को आकाश का शव बरामद होने के बाद बिलखते परिजन

Ghaziabad News : भट्टा नंबर पांच में पास चीनू के मकान में किराए पर रहकर तीन बच्चों को पाल रही ललिता की तपस्या को किसकी नजर लगी, यह पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि ललिता के सात साल के बेटे आकाश का शव बुधवार को नंदग्राम थानाक्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट के पास से बरामद हुआ था। ललिता के पति अशोक की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। उसके बाद से ललिता खुद ही मेहनत मजदूरी कर दो बेटियों और एक बेटे का पाल रही थी।

पति के बाद बेटे को सहारा माना था
मूलरूप से देवरिया जनपद के पिपरा भानमती गांव की ललिता कहती हैं कि पति अशोक की मौत के बाद आकाश को सहारा मानकर जीवन का संघर्ष शुरू किया था। सोचा था कि धीरे-धीरे बड़ा होकर आकाश संभाल ले‌गा, लेकिन वह आस, वह सहारा भी अब नहीं रहा। मेहनत- मजदूरी कर बच्चों को पाल रही थी, अब तो जिंदगी पहाड़ सी लगने लगी है, दो बेटियों का भी बुरा हाल है। आकाश चौथी कक्षा में पढ़ता था।

एक माह पहले दिलाई थी साइकिल
ललिता बताती है कि ज्यादा कुछ तो नहीं लेकिन आकाश के छोटे- छोटे शौक पूरे कराकर यह प्रयास करती थी कि उसे पिता के न होने की कमी न खले। अभी एक माह पहले ही आकाश को नई साइकिल दिलाई थी। मंगलवार शाम को आकाश घर से साइकिल लेकर घूमने निकला था, लेकिन फिर नहीं लौटा। बुधवार को पुलिस से मिली खबर के बाद तो मानों सब कुछ लुट चुका था।

सिटी फारेस्ट के पास मिला था शव
बता दें के अशोक के आठ साल के बेटे आकाश का शव बुधवार को सिटी फॉरेस्ट के पास सड़क किनारे से बरामद हुआ था। आकाश मंगलवार शाम को लापता हो गया था। शव की गर्दन पर मिले निशान उसकी ह‌त्या किए जाने की कहानी बयां कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.