Nhai Planted Trees In Ghaziabad Swachhata Hi Seva Abhiyan Launched Gadkari Launched Nationwide Tree Plantation Drive In The Memory Of Ek Ped Maa Ke Naam
NHAI ने गाजियाबाद में किया पौधारोपण : 'स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2024' की शुरूआत, 'एक पेड़ मां के नाम' की स्मृति में गड़करी राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया
Tricity Today | दुहाई इंटरचेज पर कार्यक्रम के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी।
Ghaziabad News : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने मंगलवार को दुहाई इंटरचेंज पर 'स्वच्छता ही सेवा अभियान के तत्वावधान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नेशनल हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “एक पेड़ मां के नाम” की स्मृति में एक राष्ट्रव्यापी पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों द्वारा दुहाई इंटरचेंज पर एक हजार पौधे लगाए गए। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण स्थिरता का संदेश देते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों ने भी अपने-अपने स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया।
हरित राजमार्ग विकसित कर रहा NHAI
हरित राजमार्ग विकसित करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन और एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के साथ गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दुहाई इंटरचेंज पर पौधारोपण कर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर मेरठ मंडलायुक्त शेल्वा कुमारी जे., गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा और जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने भी इस वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग किया।
इस वर्ष लगाए 46 लाख पौधे
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने दुहाई इंटरचेंज के किनारे पिछले वर्ष की पौधारोपण साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां बांस और घने वृक्षारोपण वाले दोनों स्थानों सभी पौधों (100 प्रतिशत) के जीवित होने पर सराहना की। बता दें कि एनएचएआई बांस रोपण, सघन पौधारोपण और वर्टीकल गार्डनिंग और जापानी पद्धति मियावाकी वृक्षारोपण अपनाकर हरित गलियारे बनाने पर फोकस कर रहा है। पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एनएचएआई ने चालू वर्ष के दौरान लगभग 46 लाख पौधे लगाए हैं। केवल दिल्ली- एनसीआर में एचएचएआई ने हाईवे किनारे 53 एकड़ भूमि पर आठ स्थानों पर चार लाख पौधे लगाए हैं।
नौ वर्षो में चार करोड़ पौधे लगे
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर एनएचएआई ने हाईवेज पर पर्यावरण अनुकूल “बांस के क्रेश बैरियर” का उपयोग करने की एक अनूठी पहल की है। अब तक विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 10 किलोमीटर लंबे हिस्से में “बांस के क्रैश बेरियर” सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। 2015 से अब तक एनएचएआई ने स्थायी राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क बनाने के प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए हाईवेज के किनारे लगभग चार करोड़ पौधे लगाए गए हैं और 70 हजार पेड़ शिफ्ट किए गए हैं।