अखिलेश यादव के इस ट्वीट ने बढ़ा दी परेशानी, असिस्टेंट कमिश्नर ने व्यापारी पर दर्ज कराई रिपोर्ट

गाजियाबाद में नग्न प्रदर्शन हुआ हॉट : अखिलेश यादव के इस ट्वीट ने बढ़ा दी परेशानी, असिस्टेंट कमिश्नर ने व्यापारी पर दर्ज कराई रिपोर्ट

अखिलेश यादव के इस ट्वीट ने बढ़ा दी परेशानी, असिस्टेंट कमिश्नर ने व्यापारी पर दर्ज कराई रिपोर्ट

Tricity Today | Photo from Video clip

Ghaziabad News : मोहननगर स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय में व्यापारी अक्षत जैन के द्वारा कपड़े उतारकर किए गए प्रदर्शन के बाद मामला हॉट हो गया है। व्यापारी के द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाते हुए कपड़े उतारकर धरने पर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। दो दिन तक एक्स पर सुर्खियों में रहे इस वीडियो को सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए जाने के बाद असिस्टेंट कमिश्नर अंतरिक्ष श्रीवास्तव की ओर से साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
4 अक्टूबर की सुबह सचल दस्ते के द्वारा गाडी पकड़े जाने के बाद अन्य व्यापारियों के साथ अरिहंत आयरन स्टील इंडस्ट्री के मालिक अक्षत जैन दोपहर बाद स्टेट जीएसटी के मोहननगर कार्यालय पहुंचे थे। अक्षत ने अधिकारियों पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में ही कपड़े उतारकर चार घंटे तक धरने पर बैठे रहे और यह वीडियो भी उन्होंने सोशल मी‌डिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो जानकारी सपा मुखिया अखिलेश यादव तक भी पहुंच गई।

अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद दर्ज हुई FIR
ये है भाजपा राज में “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” का सच, भाजपा ने व्यापारियों के कपड़े तक उतरवा लिए हैं। व्यापारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद मामला शासन तक पहुंच गया और दो दिन से चुप्पी साधे बैठे अधिकारियों को व्यापारियों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाले जाने की बात याद आई। अ‌स्सिटेंट कमिश्नर अंतरिक्ष श्रीवास्तव की तहरीर पर साहिबाबाद थाने में लिखी गई एफआईआर रविवार शाम को ही जीडी में दर्ज हो गई।

एफआईआर में क्या हैं आरोप
असिस्टेंट कमिश्नर की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि सचल दस्त ने 4 तारीख की सुबह सवा छह बजे अरिहंत आयरन स्टील कंपनी की गाडी के एक्सपार्यड ई-वे पाए जाने पर रोकी थी।गाडी के साथ जारी ई-वे बिल संख्या 4914485068070 को एक्सपायर्ड पाया गया था। शाम को करीब तीन बजे कंपनी के मालिक अक्षत जैन अपने रिश्तेदार राकेश कुमार जैन तथा गाजियाबाद लोहा मंडल के अध्यक्षअतुल जैन व 20 -30 अजात अन्य लोगों के साथ वाहन में पायी गई विसंगतियों के संबंध में पूछताछ करने कार्यालय में आये। जानकारी देने पर उनके द्वारा विसंगतियों को नकारा गया और जांच के बिना गाडी छोड़े जाने का दबाव बनाया गया।

सरकारी कार्यालय में बाधा और अभद्रता का आरोप
बिना जांच किए गाडी न छोड़े जाने पर सहायक आयुक और राज्य कर अधिकारी की मौजूदगी में ऊंची आवाज में व्यापारी का उत्पीड़न करने की बात कही गयी। असिस्टेंट कमिश्नर का आरोप है कि व्यापारी द्वारा मेरे संयमित स्वर में अपनी बात रखने के अनुरोध को नकारते हुए अचानक अपने वस्त्र उतारे और अभद्र भाषा में व्यापारी का उत्पीड़न करने की बात कहते हुए जमीन पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने हंगामा करते हुए कार्यालय को अस्त व्यस्त कर दिया। उसके बाद किसी अन्य व्यक्ति को अन्दर नहीं आने दिया और राजकीय कार्य में बाधा डालते हुए ऑन डूयटी सरकारी अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया।

सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप
व्यापारी अक्षत जैन पर सरकार की छवि धूमिल करने का भी आरोप है। असिस्टेंट कमिश्नर की तहरीर में कहा गया है कि उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। बता दें कि वीडियो में व्यापारी अक्षत जैन दो लाख रुपये न होने की बात कहते कपड़े उतारते दिख रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों पर 85 लाख रुपये का टारगेट बताए जाने का भी आरोप लगाया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.