जानिए NCRTC ने गाजियाबाद के काजल और पंकज को किस बात के लिए नवाजा

रैपिड रेल का एक साल : जानिए NCRTC ने गाजियाबाद के काजल और पंकज को किस बात के लिए नवाजा

जानिए NCRTC ने गाजियाबाद के काजल और पंकज को किस बात के लिए नवाजा

Tricity Today | केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू काजल रोहिल्ला और पंकज कुमार को सम्मानित करते हुए।

Ghaziabad News : एनसीआरटीसी ने देश की प्रथम नमो भारत ट्रेन के परिचालन का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप के शीर्ष यूजर्स को सम्मानित किया है। नमो भारत ट्रेन सेवा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रविवार को दिल्ली में ‘नमो भारत दिवस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य व विद्युत मंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सालभर में शानदार काम करने वाले एनसीआरटीसी कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

वसुंधरा की काजल और मोदीनगर के पंकज सम्मानित
एनसीआरटीसी ने नमो भारत दिवस के मौके पर अपने कर्मचारियों के साथ ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप से टिकट खरीदकर यात्रा करने वालों को भी सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में आरआरटीएस कनेक्ट ऐप की मदद से सर्वाधिक टिकट खरीदने के लिए गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी पंकज कुमार और वसुंधरा निवासी काजल रोहिल्ला को सम्मानित किया गया है।

एक लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं ऐप
इस ऐप को अभी तक लगभग एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। एनसीआरटीसी लगातार ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के यात्री केंद्रित फीचर्स को बढ़ा रहा है। इतना ही नहीं, स्टेशनों और ट्रेनों में भी कई जगह इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं। आरआरटीएस ऐप यात्री केंद्रित फीचर्स से लैस है।

'प्लान योर जर्नी' फीचर की खूबियां
नमो भारत ट्रेन के टिकट खरीदने के लिए आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर ‘प्लान योर जर्नी’ फीचर दिया गया है। इसमें यात्री अपना मौजूदा और गंतव्य स्टेशन व टिकट की संख्या फीड करता है। इसके बाद टिकट का मूल्य सामने आ जाता है। टिकट का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता है, जिसके बाद क्यू-आर कोड जेनरेट होता है।

पेपर टिकट को बढ़ावा मिलता है
ये कोड बिना किसी पेपर-टिकट के काम करता है जो पर्यावरण अनुकूल भी है। इतना ही नहीं, पेपर-टिकट से होने वाली गंदगी से भी बचा जाता है। इसी क्यू-आर कोड को एएफसी गेट पर स्कैन करके यात्री सफर कर सकते हैं।साथ ही ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में जाकर पिछली सभी यात्राओं के बारे में भी जानकारी ली जा सकती हैं और उसका बिल भी डाउनलोड कर सकते हैं।

एप में लाइव ट्रेन ट्रैकिंग की सुविधा भी
एनसीआरटीसी ने ऐप में लाइव ट्रेन ट्रैकिंग सुविधा भी शुरू की है जो यात्री को उसके स्टेशन पर अगले 30 मिनट में उपलब्ध नमो भारत ट्रेनों की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है। साथ ही अगले स्टेशन और उसके बीच की दूरी, ट्रेन आपको वहां कितने मिनट में पहुंचा देगी, ये सब जानकारी मिलती है। इसमें ट्रेन सेवा शुरू होने और रात्रि में समाप्त होने की पूरी समय सारणी भी उपलब्ध है।

एप से जानें इन सारी सुविधाओं के बारे में
ऐप में फीडर बस सर्विस का विकल्प मौजूद है, जिसकी मदद से यात्री लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बस सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यात्रियों को स्टेशनों पर बाइक, ऑटो और कैब बुक करने लिए रैपिडो ऐप का लिंक भी दिया गया है, जिसकी मदद से यात्री एक क्लिक पर सीधे रैपिडो ऐप से राइड बुक कर सकते हैं। यात्रियों के लिए 'स्टेशन फेसिलिटीज़ का ऑप्शन, पीने का पानी और वॉशरूम आदि सुविधाएं किस हिस्से में उपलब्ध हैं, अलग-अलग प्रवेश निकास द्वारों के बारे में भी ऐप पर जानकारी मिल जाती है। कौन से प्लेटफॉर्म से किस ओर जाने वाली ट्रेन मिलेगी, ये सूचना भी ऐप पर उपलब्ध है। स्टेशन पर कितनी पार्किंग हैं और किस पार्किंग में कितने दुपहिया और कितने चार-पहिया वाहन खड़े करने की क्षमता है, इसकी भी जानकारी ऐप पर है।

कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट कराता है ऐप
स्टेशन के कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर भी यहां मिल जाता है। यात्री किसी भी प्रकार की मदद या सुझाव के लिए संबंधित स्टेशन कंट्रोल रूम के नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी भेज सकते हैं।साथ ही यात्रियों को खोए-पाए सामान की जानकारी के लिए लॉस्ट एंड फाउंड, किसी भी अन्य सहायता के लिए या शिकायत या सुझाव दर्ज करने के लिए रिपोर्ट ए कम्प्लेंट आदि फीचर दिए गए हैं, जिनकी मदद से यात्री नमो भारत ट्रेन में सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.