Tricity Today | रामलीला मैदान में पड़े इसी ऊंट की हुई मौत
Ghaziabad News : राजनगर में श्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा मंचन के साथ ही कार्यक्रम में मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। ऊंट पर बैठकर बच्चे और बड़े भी अपना मनोरंजन कर रहे थे, हालांकि इसी बीच ऊंट की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत का प्रकरण सामने आया है। समाजसेवी संगठन द्वारा इस मामले में श्री रामलीला कमेटी के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रामलीला पर लगा पशु क्रूरता किए जाने का आरोप
फेडरेशन ऑफ इंडियन एनिमल्स प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन की प्रतिक्रिया प्रबंधक अनामिका द्वारा थाना पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजकर आरोप लगाए हैं कि श्री रामलीला समिति द्वारा पशु क्रूरता किए जाने के चलते ऊंट की मृत्यु हो गई। श्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा 29 सितंबर 2024 से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से जयकुमार गुप्ता अध्यक्ष और एसएन अग्रवाल मुख्य मेला प्रबंधक के दायित्व देख रहे हैं। अनुरोध है कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं 11(1-a), 11(1-b), 11(1-h) और 11(1- I) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ त्वरित व उचित कार्रवाई करें।
मोटी कमाई के लिए रखा गया था ऊंट
इस मेले में मनोरंजन के नाम पर मोटी कमाई के लिए ऊंट को भी शामिल किया गया था। जिस पर भारी भरकम लोगों को बिठाया और भारी कमाई की गई है। बीमार होने के बाद भी ऊंट से लगातार काम लिया गया और डॉक्टर से इसका इलाज भी नहीं कराया गया, जिस कारण ऊंट की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। शिकायत पत्र में अनुरोध किया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा- 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
पुलिस ने जांच करने की बात कही
एसीपी कवनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का प्रकरण सामने आया है। संस्था की संस्थापक अनामिका के द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। ऑनलाइन शिकायत का समय जांच पड़ताल के उपरांत 72 घंटे का होता है। उसके उपरांत शिकायत दर्ज करने वाले को नजदीकी थाने में आकर एक लिखित में शिकायती पत्र भी देना होता है। हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
आयोजक बोले बीमार था ऊंट, पर जानकारी नहीं मिली
श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने बताया कि ऊंट काफी दिन से बीमार चल रहा था, जिसकी जानकारी रामलीला कमेटी को नहीं दी गई। मंगलवार देर रात अचानक उसकी मृत्य हो गई। रामलीला कमेटी के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार विधि-विधान द्वारा कर दिया है।