Prof Kiran Seth Will Arrive On Gandhi Jayanti Padmashri Is Doing A Cycle Journey From Kanyakumari To Kashmir Civic Felicitation Will Be Held In Ghaziabad
गांधी जयंती पर पहुंचेंगे प्रो. किरण सेठ : कन्या कुमारी से कश्मीर तक साइकिल यात्रा कर रहे हैं पद्मश्री, गाजियाबाद में होगा नागरिक अभिनंदन
Tricity Today | साइकिल यात्रा पर पदमश्री प्रो. किरण सेठ।
Ghaziabad News : राष्ट्र की साहित्यिक व सांस्कृतिक विरासत सहेजने व उसके प्रति युवाओं में जुड़ाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से देश भर में भ्रमण कर रहे पद्मश्री प्रो. किरण सेठ की यात्रा का अंतिम पड़ाव बुधवार को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की नेहरू नगर शाखा में होगा। स्कूल की निदेशक तन्वी कपूर गोयल ने बताया कि युवाओं में सांस्कृतिक चेतना व भाईचारा स्थापित करने के उद्देश्य से देश भर में साइकिल यात्रा कर रहे प्रो. किरण सेठ गांधी जयंती के अवसर पर गाजियाबाद पहुंचेंगे।
होली चाइल्ड चौक पर होगा नागरिक अभिनंदन
तन्वी कपूर गोयल ने बताया कि होली चाइल्ड फुव्वारा चौक पर स्कूल के बच्चों व स्टाफ द्वारा बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रो. सेठ का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। जिसके बाद करीब साढ़े 11 बजे वह नेहरू नगर स्थित शाखा में वह महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ मीडिया से भी बात करेंगे। उन्होंने ने बताया कि आईआईटी दिल्ली के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं स्पीक मैके (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ) के संस्थापक प्रो. किरण सेठ ने देश के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
राजघाट यात्रा का अंतिम चरण गाजियाबाद से
तन्वी कपूर गोयल ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रो. सेठ की राजघाट तक की यात्रा का अंतिम चरण गाजियाबाद से प्रारंभ होगा। कन्या कुमारी से कश्मीर तक की अपनी दो वर्षीय सांस्कृतिक चेतना यात्रा का समापन वह दिल्ली स्थित गांधी समाधि राजघाट पर करेंगे। तन्वी ने मीडिया के अलावा अन्य लोगों से भी इस एतिहासिक क्षणों का साक्षी बनने का आग्रह किया है।