Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल जारी है। अधिवक्ता सोमवार को भी हड़ताल पर रहे। बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर पूरे सूबे में हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास किया है कि मंगलवार से धरनास्थल पर क्रमिक अनशन शुरू होगा। अधिवक्ता 29 नवंबर को प्रयागराज में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को ज्ञापन देंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार से बार एसोसिएशन के आठ पूर्व बार अध्यक्ष कचहरी में धरनास्थल पर क्रमिक अनशन शुरू करेंगे।
वापस ले लिया था हड़ताल स्थगन निर्णय
बता दें कि शनिवार को महापंचायत में वकीलों की हड़ताल एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया था, इसका ऐलान करते हुए सोमवार से वकीलों के काम पर लौटने की बात कही गई थी, वकीलों की इस फैसले पर नाराजगी के चलते रविवार को ही हड़ताल स्थगन का निर्णय वापस ले लिया गया था। सोमवार को गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर जहां पूरे सूबे की बार एसोसिएशन का हड़ताल के लिए आह्वान किया है वहीं 29 नवंबर को प्रयागराज में बार काउंसिल कार्यालय में एकत्र होकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन देने की तैयारी पर भी अधिवक्ताओं की तैयारी चल रही है।
क्रमिक अनशन में ये पूर्व अध्यक्ष रहेंगे शामिल
बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने बताया कि मंगलवार से शुरू होने वाले क्रमिक अनशन में बार के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, अनिल पंडित, विजयपाल सिंह राठी, सुनील दत्त त्यागी, रामअवतार गुप्ता, राकेश त्यागी काकड़ा, मनीष त्यागी, राकेश त्यागी कैली और योगेंद्र कौशिक आदि शामिल रहेंगे। बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी में यह तय किया गया है कि जिला जज और लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
बार एसोसिएशन और संघो से की है अपील
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी के फैसले के बाद प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन, बार संघों और तहसील संघों और टैक्स बार एसोसिएशंस से 19 नवंबर को अपने अपने जनपदों में धरना प्रदर्शन करने और कार्य का बहिष्कार करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी ने 29 नवंबर को बार काउंसिल कार्यालय में एकत्र होकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को ज्ञापन देने का प्रस्ताव भी पास किया है। दूसरी ओर जिला जज अनिल कुमार इस बीच 10 दिन के अवकाश पर चले गए हैं।