Ghaziabad News : गाजियाबाद के वकीलों ने पहले की तरह हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि शनि को महापंचायत में वकीलों के काम पर लौटने और हर सप्ताह केवल एक दिन, बुधवार को हड़ताल रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन गाजियाबाद के वकील इस फैसले से खुश नहीं हैं और पहले की तरह काम का बहिष्कार जारी रखेंगे। आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि इस संबंध में एसोसिएशन ने रविवार को प्रस्ताव पास कर दिया है।
जारी रहेगा कचहरी में धरना प्रदर्शन
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि रविवार को यह प्रस्ताव भी पास किया गया है कि कचहरी परिसर में चल रहा धरना प्रदर्शन पहले की तरह ही जारी रहेगा। जब तक जिला जज को हटाए जाने और लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, वकील कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे। बार अध्यक्ष ने हड़ताल को लेकर फैसला बदले जाने की जानकारी व्हाट्स के जरिए मीडिया को दी है।
वैसे ही वैसे ही चलेगा आंदोलन
बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने बताया कि आंदोलन जैसे चल रहा था, वैसे ही चलता रहेगा। वकीलों की दो प्रमुख मांगें हैं। पहली, जिला जज को हटाया जाए। दूसरी, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। जब तक ये दोनों मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि वकीलों की भावनाओं को देखते हुए हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
महापंचायत में हुई थी काम पर लौटने की बात
बता दें कि अधिवक्ताओं ने शनिवार को हुई महापंचायत में हड़ताल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करते हुए सोमवार से काम पर लौटने का फैसला लिया गया था। केवल बुधवार को हड़ताल और मांगें न माने जाने पर 29 नवंबर को हाईकोर्ट के घेराव का निर्णय लिया गया था। रविवार को बार एसोसिएशन हड़ताल स्थगित किए जाने वाले निर्णय को पलट दिया।