Tricity Today | हाऊस टैक्स बढोत्तरी के मुद्दे पर महानगर भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष, मेयर, सांसद, और विधायक
Ghaziabad News : बेशक भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है। नगर निगम, प्रदेश और फिर देश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा का संगठन और जनप्रतिनिधि अपनी ही सरकार के अधिकारियों के सामने हल्के नजर आ रहे हैं। डीएम सर्किल रेट पर हाऊस टैक्स की बढोत्तरी करने की नगर निगम की तैयारी के विरोध में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की अगुआई में सांसद, मेयर और विधायकों की लामबंदी तो ऐसे ही संकेत देती है। बता दें कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए शनिवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक प्रस्तावित है। निगम सदन में भाजपा का स्पष्ट बहुमत है, भाजपा के पार्षद भी नहीं चाहते कि डीएम सर्किल रेट के आधार पर हाउस टैक्स बढ़े, मेयर सुनीता दयाल व्यक्तिगत रूप से भी कई बार इस तरह हाउस टैक्स बढ़ाने को गलत करार दे चुकी हैं, भाजपा इतनी बड़ी तैयारी किस से मोर्चा लेने के लिए कर रही है, यह बात समझ से बाहर है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष की अगुवाई में लामबंद जनप्रतिनिधि
बता दें कि बृहस्पतिवार को भाजपा के नेहरू नगर स्थित महानगर कार्यालय पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक में सांसद अतुल गर्ग, मेयर सुनीता दयाल, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में डीएम सर्किल रेट पर हाऊस टैक्स बढोत्तरी के मुद्दे पर रणनीति को लेकर मंत्रणा की गई। बैठक के दौरान शहर में हॉट हो चले इस मुद्दे पर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में जोरदार विरोध दर्ज कराया। सभी जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि किसी भी कीमत पर डीएम सर्किल रेट के हिसाब से हाऊस टैक्स में बढोत्तरी नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी सभी जनप्रतिनिधि सदन की बैठक में आपत्ति दर्ज कराएंगे।
भाजपा के दो पूर्व पार्षदों ने भेजी थी सीएम को शिकायत
ध्यान हो, नगर निगम अधिकारियों द्वारा डीएम सर्किल रेट पर हाऊस टैक्स लगाने की तैयारी को लेकर पिछले दिनों भाजपा के ही दो पूर्व निगम पार्षदों राजेंद्र त्यागी और हिमांशु मित्तल ने एक प्रेसवार्ता की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा शिकायती पत्र भी मीडिया को जारी किया था। इस पत्र की कॉपी नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और मेयर सुनीता दयाल को भी भेजी गई थी, साथ ही सांसद, विधायक और मेयर समेत सभी जनप्रतिनिधि भाजपा के होने के नाते उनका ध्यान भी आकृष्ट कराया गया कि यह जनता का मुद्दा है। डीएम सर्किल रेट पर हाऊस टैक्स लगाए जाने से एक साथ तीन से चार गुना वृद्धि हो जाएगी और आमजन इससे कराह उठेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता और पांच बार पार्षद रहे राजेंद्र त्यागी ने इस बात को भी इंगित किया था कि चुनाव के लिहाज से भी ऐसा करना पार्टी हित में नहीं है।