लोनी के बाद मोदीनगर विधायक का आरोप, छेड़छाड़ को आपसी विवाद बताकर निपटाया

गाजियाबाद पुलिस पर सवाल : लोनी के बाद मोदीनगर विधायक का आरोप, छेड़छाड़ को आपसी विवाद बताकर निपटाया

लोनी के बाद मोदीनगर विधायक का आरोप, छेड़छाड़ को आपसी विवाद बताकर निपटाया

Tricity Today | Modinagar MLA Dr. Manju Shivach

Ghaziabad News : भाजपा के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बाद अब मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच ने भी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से मिलकर एक पत्र सौंपा है। पत्र में विधायक ने कहा है कि रक्षाबंधन वाले दिन 19 अगस्त की रात को हरमुखीगेट नंबर- दो के सामने कार सवार पिता के सामने पुत्री से छेड़छाड़ और अश्लील हरकर की गई थी। विरोध करने पर पिता-पुत्री केसाथ मारपीट कर पत्थरों से उनकी कार तोड़ दी गई। बाप-बेटी ने भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर भागते समय भी बाप- बेटी से मारपीट करते और जान से मारने की धमकी भी दी।

अपराध के अनुसार नहीं हुई कार्रवाई
विधायक ने पुलिस कमिश्नर को सौंपे पत्र में कहा है कि प्रकरण में अपराध के अनुसार कार्रवाई नहीं हुई। पिता की मौजूदगी में नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत होना और विरोध करने पर मारपीट किया जाना एक गंभीर प्रक‌ृति का अपराधा है लेकिन पुलिस ने इस आपसी विवाद का मामला बताकर हल्का कर दिया और हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यशैली से मोदीनगर की जनता में भारी आक्रेश है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को उचित सजा दिलाई जाए। पुलिस ने अपने पत्र में यह भी बताया है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के ह‌ैं।

स्कूल- कालेजो के बाहर तैनात हो पुलिस
विधायक मंजू शिवाच ने पुलिस कमिश्नर को सौंपे पत्र में कहा है कि मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूल- कालेजों की ओर जाने वाले रास्ते पर सुबह और छुट्टी के समय पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं ताकि छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं से छात्राएं परेशान हैं और उन्हें पढ़ाई जारी रखने में परेशानी हो रही है।

एसीपी मोदीनगर ने छेड़छाड़ से किया था इंकार
19 अगस्त को हुई घटना के संबंध में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय की ओर से 21 अगस्त को वीडियो बाइट जारी की गई थी। वीडियो बाइट में एसीपी ने कहा था कि हरमुखीगेट के पास रास्ते पर खड़ी एक बाइक को हटाने को लेकर कार सवार और बाइक स्वामी के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद तेजी से चलाने के कार ‌दिल्ली - मेरठ रोड के डिवाइडर पर चढ़ गई और कार व बाइक सवार के बीच फिर कहासुनी और मारपीट हुई।  मामले की जांच में सामने आया था कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद भी है। इस घटना के दौरान कोई अश्लील हरकत या छेड़छाड़ होना नहीं पाया गया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.