Ghaziabad News : कोरोना महामारी के बाद से एनसीआर में रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी देखी जा रही है। इसका उदाहरण गाजियाबाद में देखने को मिला, जहां एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लॉन्च होते ही सभी अपार्टमेंट बिक गए। इसके बाद रियल एस्टेट बाजार में एक अलग खुशी दिखी। यह एक नए युग की शुरुआत का संकेत दे रही है।
प्रोजेक्ट में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश
प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप द्वारा लॉन्च किए गए 'गौड़ NYC रेजिडेंस' प्रोजेक्ट ने सिर्फ 72 घंटों में ही 3100 करोड़ रुपये का व्यापार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने बताया कि हमने प्रोजेक्ट लॉन्च करने के तीन दिन के भीतर ही 1,200 से अधिक यूनिट बेच दीं। कुल बिक्री 3,100 करोड़ रुपये की रही, जो हमारे लिए एक रिकॉर्ड है। यह प्रोजेक्ट गाजियाबाद में 12 एकड़ क्षेत्र में फैला है और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित है। इसमें 32-32 मंजिल के 10 टावर होंगे, जिनमें कुल 1,216 अपार्टमेंट शामिल हैं। गौड़ ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जिसमें से 1,200 करोड़ रुपये भवन निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।
लाइव लॉटरी से अलॉटमेंट
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, कंपनी ने यूट्यूब पर लाइव लॉटरी के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए। गौड़ ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ ने इस असाधारण प्रतिक्रिया का श्रेय कंपनी की विश्वसनीयता, पिछले रिकॉर्ड और ब्रांड इमेज को दिया। उन्होंने कहा, "यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रीमियम आवासों के लिए बाजार की मजबूत मांग को भी दर्शाता है।
यह है मुख्य कारण
रियल एस्टेट विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 महामारी के बाद लोगों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं, और अब वे अधिक स्पेशियस और सुविधाजनक घरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसके अलावा, वर्क फ्रॉम होम ने भी बड़े और बेहतर घरों की मांग को बढ़ावा दिया है। पॉपुलेशन ग्रोथ भी मुख्य कारणों में से एक माना जा रहा है कि बढ़ती जनसंख्या के साथ ही लोग और बड़े घर पाना चाहते जिसके कारण रियल एस्टेट में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। साथ ही किराया संपत्ति निवेश भी मुख्य कारणों में से एक है, लोग एक स्ट्रेस-फ्री लाइफस्टाइल के चक्कर में ज्यादा से ज्यादा घर खरीद किराए के पैसे से सुकून भरा जीवन व्यतीत करना चाहते है।