अभ्यर्थियों की शि‌‌कायत पर शासन ने बैठाई जांच, जिला अस्पताल में डेटा मैनेजर की भर्ती का मामला

गाजियाबाद में भर्ती में धांधली : अभ्यर्थियों की शि‌‌कायत पर शासन ने बैठाई जांच, जिला अस्पताल में डेटा मैनेजर की भर्ती का मामला

अभ्यर्थियों की शि‌‌कायत पर शासन ने बैठाई जांच, जिला अस्पताल में डेटा मैनेजर की भर्ती का मामला

Tricity Today | District MMG Hospital Ghaziabad

Ghaziabad News : जिला एमएमजी अस्पताल में डेटा मैनेजर (एआरटी) पद पर भर्ती के मामले में धांधली के आरोप लगे हैं। अभ्यर्थियों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। शिकायत पर शासन से मामले में जांच भी बैठा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। आरोप है कि डेटा मैनेजर पद पर जिला एमएमजी अस्पताल के एक कर्मचारी के रिश्तेदार को योग्यता पूरी न करने के बावजूद चुपचाप नौकरी पर रख लिया गया।

28 जुलाई को हुआ था वॉक इन इंटरव्यू
जिला एमएमजी अस्पताल में डेटा मैनेजर (एआरटी) के पद पर भर्ती के लिए 28 जुलाई को वॉक इन इंटरव्यू आयो‌जित किया गया था। इंटरव्यू में कुल नौ अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आरोप है कि इंटरव्यू का परिणाम जारी करने की जगह गुपचुप तरीके से इस पद पर भर्ती कर दी गई। अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस पर अस्पताल के ही एक कर्मचारी के रिश्तेदार को बिना योग्यता के नौकरी दे दी गई। पद के लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट की मांग की गई थी, जो डाटा ऑपरेटिंग का काम जनता हो या फिर इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा कोर्स किया हो।

गौरव और लक्ष्मी नारायण की ‌शिकायत पर बैठी जांच
मामले में अभ्यर्थी गौरव शर्मा और लक्ष्मी नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है। गौरव शर्मा का कहना है कि डेटा मैनेजर (एआरटी) के पद पर अस्पताल प्रशासन की ओर से गलत तरीके से भर्ती की जा रही है। मामले में शासन स्तर से सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमएस ने जांच में सहयोग की बात कही
एमएमजी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि नियुक्ति के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने ही योग्यता के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया है। यदि किसी ने शिकायत की है तो वह जांच में सहयोग करेंगे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.