Ghaziabad News : गाजियाबाद के लाजपत नगर इलाके से रविवार की सुबह दर्दनाक खबर सामने आई है। एक पांच का मासूम खेलते समय खंभे पर उतरे करंट की चपेट में आ गया। सूचना पाकर मौके पर भीड़ जुट गई। परिजन मासूम को लेकर अस्पताल की दौड़े। डाक्टरों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। अच्छे खासे हंसते खेलते परिवार मेंं इस हादसे के बाद से कोहराम मचा है। मां उस समय मनहूस समय को कोस रही है जब उसने बच्चे को खेलने के लिए बाहर जाने दिया।
बड़े भाई के साथ खेल रहा था मासूम
लाजपत नगर में राहुल दीवान परिवार के साथ हैं। उनका पांच साल का बेटा जय सुबह के समय अपने बड़े भाई के साथ घर के बाहर ही सड़क पर खेल रहा था। अचानक उसने बिजली खंभा छू लिया। खंभे पर आ रहे करंट से उसे जोरदार झटका लगा। बड़े भाई ने दौड़कर माता- पिता को यह बात बताई। माता- पिता दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा जय अचेत पड़ा था। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
अचेत अवस्था में जय को लेकर परिजन नजदीकी अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियो ने माना कि खंभे पर करंट था। राहुल दीवान ने रोते हुए बताया कि अभी जय का नर्सरी में दाखिला कराया था। साहिबाबाद थाना साहिबाबाद प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।