Ghaziabad News : शनिवार को आग में झुलसी 15 वर्षीय किशोरी ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार को घर में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग में 15 वर्षीय नाहिदा, 12 वर्षीय फैजान और जुनैद बुरी तरह झुलस गए थे। शनिवार को तड़के करीब पांच बजे शार्ट सर्किट के बाद कमरे में आग लग गई थी।
पड़ोसियों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया था
पड़ोसियों ने बच्चों को कमरे से निकालकर नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया था, जहां से हालत गंभीर होने के कारण तीनों बच्चों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां 12 वर्षीय फैजान की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। हादसे में झुलसे जुनैद का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के समय अस्पताल में थे माता-पिता
नाहल गांव निवासी जाकिर मजदूरी करके परिवार की गुजर बसर करता है। पिछले सप्ताह जाकिर की पत्नी मोहसिना बीमार हो गई थी, घटना के समय जाकिर अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में था। घर पर तीनों बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। जाकिर का चौथा बेटा जैद जाकिर के भाई तालिब की पत्नी खैरून के पास अलग कमरे में सो रहा था। आग लगने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला था। जाकिर के भाई तालिब ने बताया कि जब घटना होने के बाद उनको तब इसका पता चला जब आग लग चुकी थी।
नाहिदा की मौत के बाद घर में मचा कोहराम
जाकिर की बेटी नाहिदा की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत होने के बाद नाहल गांव में शौक की लहर दौड़ गई। सभी इस हादसे में जाकिर के दो बच्चों की मौत के बाद दुखी हैं। जाकिर के परिवार पर तो मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। पहले बेटे फैजान और अब बेटी नाहिदा के मौत ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है। पूरे परिवार को रो रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग परिवार का ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं।