Sensational News From Ghaziabad Son Along With Friends Killed His Mothe Incident Is From Mandola Village Son Was Angry For Not Giving 20 Thousand Rupees
गाजियाबाद में सनसनीखेज खुलासा : जानिए गैंगस्टर बेटे की करतूत, मां को ही उतार दिया मौत के घाट
Tricity Today | पुलिस हिरासत में संगीता का बेटा सुधीर उर्फ चुल्लक, सचिन और अंकित।
Ghaziabad News : मंडोला गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी संगीता का शव 4 अक्टूबर की सुबह गांव के पास ही बरामद हुआ था। संगीता एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। सुनील कुमार ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने मामले का बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक संगीता के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या की थी। डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बेटा शराबी है और मां से ज्योत लेकर आने और डीजे ठीक कराने के लिए 20 हजार रुपये मांग रहा था लेकिन मां ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया था।
बेटा और उसके दो दोस्त गिरफ्तार
डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि संगीता ने अपने बेटे सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक को शराब पीने का आदी होने के कारण पैसे देने से इंकार कर दिया था। पैसे देने से इंकार करने पर चुल्लक ने दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या की योजना बनाई। चुल्लक और उसके एक दोस्त ने पकड़ लिया और दूसरे दोस्त से ईंट से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बेटे के दोस्त सचिन त्यागी उर्फ चूहा पुत्र रामौतार और अंकित उर्फ गुर्दा पुत्र अशोक बाल्मीकि को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनो दोस्त भी मंडोला गांव के ही रहने वाले हैं।
हत्या में प्रयुक्त ईंट और मोटरसाइकिल बरामद की
डीसीपी ने बताया कि हत्यारोपी बेटे सुधीर उर्फ चुल्लक अपराधी किस्म का है। वह कोई काम नहीं करता। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज होने के बाद गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जा चुकी है। जांच के दौरान उसकी गतिविधयां संदिग्ध पाई जाने पर पुलिस टीम ने उसकी निगरानी शुरू की और फिर पर्याप्त साक्ष्य मिल जाने के बाद चुल्लक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर ही उसके दोनों दोस्तों की गिरफ्तारी की गई है। चुल्लक के दोस्त भी अपराधी प्रवृति के हैं। अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
मां ने पैसे नहीं दिए और बेइज्जत किया था
चुल्लक ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दो भाई एक बहन हैं । बड़ा भाई अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शाहदरा, दिल्ली में गार्ड की नौकरी करता है तथा पापा हापुड़ में मुकेश त्यागी के फार्म पर नौकरी करते हैं। मुझे ज्योत लाने एवं अपने डीजे के दो स्पीकर बदलने के लिए 20 हजार रूपये की जरूरत थी। इसके लिए मम्मी से 20 हजार रुपये मांगे थे, मम्मी ने रुपये नहीं दिये और मुझे उल्टा सीधा बोला। इस पर मैनें मां की हत्या का मन बना लिया।
प्लॉट भी बड़े भाई को देने की बात कही थी
चुल्लक ने बताया कि मां ने मुझे नकारा बताते हुए ताने दिए और कहा था कि अपने नाम का प्लाट व मकान बड़े बेटे के नाम कर दूंगी । मुझे अपनी बहुत बेईज्जती लगी मैंने मम्मी को रास्ते से हटाने का मन ही मन इरादा कर लिया। 2 अक्टूबर की रात्रि में ज्योत लेने के लिए मोहल्ले के लोगों के साथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर गया और 3 अक्टूबर की सुबह आकर सो गया। दोपहर में उठकर शराब पीने मंडोला में शराब की दुकान पर गया, जहां मेरे दोस्त सचिन और अंकित मिल गए। वे भी शराब पी रहे थे। उनके साथ शराब पी तथा उन्हें बताया कि मैं अपनी मां से परेशान हूं और उसकी हत्या करनी है। दोनों दोस्तों ने साथ होने की बात कही।
बोला, मैने और अंकित ने पकड़ा, सचिन ने ईंट से मारा
उसके बाद मैं सचिन की मोटरसाइकिल को लेकर अपनी मम्मी को लेने फैक्ट्री पहुंच गया।इ शाम के करीब नौ बजे थे। कम्पनी गेट नंबर- दो अपनी मम्मी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कच्चे रास्ते से गैस एजेंसी के पीछे ले गया, जहां पहले से सचिन और अंकित मौजूद थे। मैनें और अंकित ने मम्मी को पकड़ लिया औरसचिन ने ईंट उठाकर मम्मी के सिर में कई बार मारी, जिससे मम्मी बेहोश होकर गिर गयी और दम तोड़ दिया।
तीनों अभियुक्तों का है आपराधिक इतिहास
सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक के खिलाफ थाना ट्रोनिका सिटी पर हत्या, आबकारी अधिनियम, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त सचिन त्यागी उर्फ चूहा के थाना ट्रोनिका सिटी पर हत्या, जुआ अधिनियम के दो और अंकित उर्फ गुर्दा के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा है।