दिल्ली से लौट रहा पेंटर जहर खुरानी का शिकार, गाजियाबाद स्टेशन के बाहर बेहोश मिला

सनसनीखेज : दिल्ली से लौट रहा पेंटर जहर खुरानी का शिकार, गाजियाबाद स्टेशन के बाहर बेहोश मिला

दिल्ली से लौट रहा पेंटर जहर खुरानी का शिकार, गाजियाबाद स्टेशन के बाहर बेहोश मिला

Tricity Today | संयुक्त जिला अस्पताल, संजयनगर

Ghaziabad News : रजापुर की बाग वाली कालोनी में रहने वाले 37 वर्षीय अमित पेंटर का काम करता है। शनिवार देर रात दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर चले अमित को जहर खुरानी गिरोह ने निशाना बनाया। युवक को रविवार की सुबह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क से उठाकर एक रिक्शा वाले ने संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। पूरा दिन उपचार जारी रहने के बावजूद रविवार शाम तक पेंटर को होश नहीं आया है। उसके परिजनों का आरोप है कि ट्रेन में जहर खुरानी गिरोह ने उसे कोई नशीला पदार्थ देकर मोबाइल और नकदी लूट ली।

पेमेंट लेने गया था दिल्ली
पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क किनारे बेहोश मिले एक युवक को संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाने वाले रिक्शा चालक ने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।  परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि अमित जहर खुरानी गिरोह का शिकार बना है। उन्होंने बताया कि वह पिछले सप्ताह दिल्ली में काम करके आया था। शनिवार को वह अपनी पेमेंट लेने गया था।

रात में 10 बजे आई थी कॉल
रात में करीब 10 बजे अमित पत्नी शिवानी को फोन करके बताया था कि रास्ते में है, और एक घंटे में घर पहुंच जाएगा, लेकिन रात दो बजे तक अमित के घर न पहुंचने पर पत्नी ने फोन किया तो उसका मोबाइल स्चिच ऑफ मिला। परिवार ने दहशत में रात गुजारी। सुबह होते ही ऑटो रिक्शा चालक ने फोन कर अमित के रेलवे स्टेशन के बाहर बेहोश पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और अमित को उपचार के ल‌िए भर्ती कराया।

बेहोशी की हालत में है अमित
डॉक्टरों के अनुसार अमित को रविवार की सुबह बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया था, उसके शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं हैं। रविवार देर शाम तक भी उसे होश नहीं आया। फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है। डाक्टरों के मुताबिक‌ अमित को कोई नशे की दवा दी गई हो सकती है, जिसका असर पूरी तरह से खत्म होने पर ही उसे होश आएगा। अमित की पत्नी शिवानी ने बताया कि अमित का मोबाइल और रुपए गायब थे। अमित की जेब से केवल उसका आधार कार्ड मिला है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.