मंत्री के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई FIR, डेढ़ माह पहले लगे थे आरोप

गाजियाबाद में शिक्षक पर यौन शोषण का मुकदमा : मंत्री के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई FIR, डेढ़ माह पहले लगे थे आरोप

मंत्री के हस्तक्षेप पर दर्ज हुई FIR, डेढ़ माह पहले लगे थे आरोप

Tricity Today | प्रभारी मंत्री असीम अरुण को शिकायत सौंपते असपा के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी।

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के हस्तक्षेप के बाद यौन शोषण के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुरादनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो माह पूर्व छात्राओं ने राजू नाम के शिक्षक पर विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप लगाए थे।  प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन (असपा) महासचिव सचिन सोनी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

बीएसए की जांच में हुई थी आरोपों की पुष्टि
राजू नाम के शिक्षक पर दो माह पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। छात्राओं के इस गंभीर आरोप के बाद अभिभावकों द्वारा विद्यालय में जाकर हंगामा और शिक्षक की पिटाई की थी। उसके बाद असपा के दखल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच कराई थी। जांच के दौरान 15 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए और शिक्षक पर लगे आरोपों की पुष्टि होने के बाद आरोपी शिक्षक राजू को सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मामले मेंआरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया था।

जांच के नाम पर लटक रहा था मामला
एफआईआर दर्ज करने में देरी के सवाल पर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही एफआईआर दर्ज होती है, बेसिक शिक्षा विभाग मामले में जांच की बात कह रहा था। कमेटी के जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देने की बात कही लेकिन 15 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं आई। मामले में असपा का कहना था कि जब जिले में पॉस्को कमेटी बनी हुई तो वहीं इस मामले की जांच करे, लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अलग से कमेटी गठित कर जांच कराई। असपा ने मामले में बीएसए की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं।

प्रभारी मंत्री को दी गई थी शिकायत
मामले में असपा के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की थी। मामले में बाल कल्याण समिति ने भी जिला बेसिक अधिकारी से जवाब तलब किया था कि जिले गाजियाबाद में पॉक्सो कमेटी होने के बावजूद मामले जांच अलग से कमेटी गठित कर क्यों कराई गई।

एसीपी ने कहा जांच कर रही पुलिस
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि असपा महासचिव सचिन सोनी की तहरीर पर मुरादनगर थाने में यौन शोषण के आरोप में शिक्षक राजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शिक्षक पर यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ह‌ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.