Ghaziabad News : मोदीनगर के गांव सीकरी कला गांव में परचून की दुकान पर दो दर्जन बाइक सवार युवकों ने गोली चलाई, तोड़फोड़ की और नकदी लूट ले गए। आरोप है कि हमलावर करीब 1.80 लाख रुपये लूटकर ले गए। ग्रामीण इकठ्ठे होकर दुकान पर पहुंचे तो हमलावर भाग खड़े हुए। भागते समय हमलावरों की दो बाइक छूट गईं। दोनों बाइक ग्रामीणों ने महामाया देवी मंदिर पुलिस चौकी पर पुलिस के हवाले कर दीं। ग्रामीणों ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चौकी पर हंगामा भी किया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले में पुलिस ने दुकान संचालक नीतिश की तहरीर पर 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन राउंड गोली चलाने का आरोप
सीकरी कला में नीतिश और मोहित शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। नीतिश ने बताया कि गांव में ही हनुमान मंदिर के पास उनकी परचून की दुकान है। दुकान पर करीब दो दर्जन बाइकों पर सवार होकर युवक पहुंचे और काउंटर पर बैठे नीतिश पर गोली चला दी। नीतिश का कहना है कि उसकी बाजू में छर्रे लगे हैं, गोली चलते ही नीचे बैठ जाने से उसकी जान बची। उसके बाद नीतिश ने दुकान में पीछे की ओर खिड़की से निकल भागे। हमले के समय दुकान के बाहर मौजूद भाई मोहित ने भागकर जान बचाई। अचानक गोली चलने से आसपास अफरातफरी मच गई। नीतिश का कहना है कि हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की और गल्ले में रखे 35 हजार रुपये के अलावा पेमेंट के आए डेढ़ लाख रुपये भी हमला लूटकर ले गए।
करीब दो दर्जन थी हमलावरों की संख्या
नीतिश शर्मा का आरोप है कि बाइकों पर सवार होकर करीब दो दर्जन युवक पहुंचे और दुकान के अंदर घुस गए। उन्होंने गोली चलाई, बाजू में छर्रे लगने के बाद नीतिश दुकान से भाग निकला, हमलावरों दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और करीब 1.80 लाख रुपये लूट ले गए। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो हमलावर दो बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीण महामाया देवी पुलिस चौकी पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
20 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोदीनगर थाने में 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं। पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।