संवेदनशील मुद्दे पर सियासत बर्दाश्त नहीं होगी, बसपा से निकाले गए रवि गौतम गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस को कड़ा संदेश : संवेदनशील मुद्दे पर सियासत बर्दाश्त नहीं होगी, बसपा से निकाले गए रवि गौतम गिरफ्तार

संवेदनशील मुद्दे पर सियासत बर्दाश्त नहीं होगी, बसपा से निकाले गए रवि गौतम गिरफ्तार

Tricity Today | File Photo - Ravi Gautam

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार देर रात विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के पूर्व प्रत्याशी रवि गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। रवि गौतम पर आरोप था कि उन्होंने शुक्रवार शाम को कैलाभट्टा में यति नरसिंहानंद के खिलाफ इकठ्ठी हुई भीड़ को संबोधित करते भड़काऊ बाते कहीं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद रवि गौतम को शनिवार की सुबह ‌ही हिरासत में ले लिया था लेकिन गिरफ्तारी देर रात की गई। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने मामले में राजनीति बर्दाश्त नहीं किए जाने का संदेश दिया है। क्योंकि माना जा रहा है कि रवि गौतम बसपा से निष्कासित होने के बाद भी गाजियाबाद विधानसभा उप- चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए कैलाभट्टा पहुंचे थे।

रवि गौतम के खिलाफ भड़काऊ भाषण का आरोप था
रवि गौतम के खिलाफ कैला भट्टा में यति नरसिंहानंद के खिलाफ भीड़ जुटाने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि रवि गौतम बसपा से निष्कासित होने के बाद भी उप- चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और इसी सिलसिले में व‌ह मुस्लिम वोटों को साधने कैला भट्टा पहुंचे थे। अब देखना यह होगा कि पुलिस क्या दूसरे सियासी दलों और नेताओं के प्रदर्शन और बयानबाजी पर भी ऐसा ही संज्ञान लेती है।

संवेदनशील मुद्दे पर सियासत की इजाजत नहीं
डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडेश्वर के द्वारा पैगंबर मोहम्म्द साहब के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद हुई प्रतिक्रिया पर रवि गौतम की गिरफ्तारी पहली सियासी गिरफ्तारी मानी जा रही है। रवि गौतम की गिरफ्तारी के साफ संकेत हैं कि पुलिस इस संवदेनशील मामले पर किसी को सियासत नहीं करने की इजाजत नहीं देगी। हालांकि राजनैतिक विरोधी पुलिस की इस मंशा पर सवाल उठा सकते हैं।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.