This Is Too Much Prostitution Was Going On In A Posh Colony Of Ghaziabad Police Rescued Three Women From A Flat Three Arrested This Is How They Used To Trap Women
हद हो गई : गाजियाबाद की पॉश कालोनी में चल रहा था देह व्यापार, महिलाओं को ऐसे फंसाते थे
Tricity Today | वसुंधरा से गिरफ्तार सैक्स रैकेट मैनेजर व दो ग्राहक।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में ओयो होटलों से लेकर फ्लैटों तक में देह व्यापार चल रहा है। दो दिन पहले विजयनगर और शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने होटलों और फ्लैटों में छापेमारी करके गंदे काम में लिप्त रैकेट का पर्दाफाश किया था। सोमवार को एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर देह व्यापार का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने फ्लैट से तीन महिलाओं को रेस्क्यू करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वसुंधरा के सेक्टर-एक में चल रहा था रैकेट
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत एक सूचना के आधार पर वसुंधरा के सेक्टर-एक के मकान नंबर- 61 पर छापा मारकर तीन महिलाओं को रेस्क्यू कराया है। रेस्क्यू कराई गई तीनों महिलाएं गरीब परिवारों से हैं और उन्हें लालच देकर देह व्यापार कराया जा रहा था। रैकेट संचालक ग्राहकों से मोटे पैसे वसूलता था, जबकि महिलाओं को गुजारे के लायक पैसे देकर टरका देता था।
संचालक ने एक मैनेजर रखा हुआ था
एसीपी ने बताया कि सैक्स रैकेट के संचालक ने बाकायदा एक मैनेजर रखा हुआ था जो सारी व्यवस्था संभालता था। मैनेजर को देह व्यापार कराने के आरोप में साहिबाबाद थानाक्षेत्र से भी गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर छूटने के बाद उसने वसुंधरा में सैक्स रैकेट संचालक के साथ मिलकर यही काम शुरू कर दिया।
गरीब महिलाओं को फंसाता है रोहित
एसीपी ने बताया कि रैकेट संचालक पसौंडा का रहने वाला है, उसने मुरादनगर थानाक्षेत्र के सुराना गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र महेंद्र को बतौर मैनेजर रखा हुआ है। रोहित को पुलिस ने मौके से गिफ्तार किया है। 24 वर्षीय रोहित साहिबाबाद थानाक्षेत्र के लाजपतनगर में किराए के मकान में रहता है। उसके अलावा पुलिस ने मौके से दो ग्राहक प्रहलादगढ़ी निवासी प्रिंस भारती पुत्र श्रीचंद भारती और वसुंधरा सेक्टर-9 निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र गोंडाने पुत्र बलिराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान, चेक बुक और चार मोबाइल बरामद किए हैं।
सैक्स रैकेट का संचालक फरार
एसीपी ने बताया कि सैक्स रैकेट का संचालक पसौंडा निवासी रविंद्र कुमार फरार है। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसीपी के मुताबिक रेस्क्यू कराई गई महिलाओं ने पुलिस को बताया गया है कि रविंद्र और उसका मैनेजर रोहित ज्यादा कमाई के लालच में गरीब महिलाओं को काम दिलाने के बहाने बुलाकर देह व्यापार कराते थे। ग्राहकों से मोटे पैसे वसूलने वाला रैकेट संचालक और उसका मैनेजर महिलाओं को भरण पोषण के लिए कुछ राशि दे देते थे।