Tricity Today | दाएं पैर में गोली लगने के बाद पुलिस हिरासत में जतिन चौहान, टीम के साथ जानकारी देते एसीपी रजनीश उपाध्याय
Ghaziabad News : अपराध और अपराधियों पर गाजियाबाद पुलिस सख्त है। एक ही रात में पुलिस ने अलग- अलग थानाक्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। लिंकरोड थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लॉ स्टूडेंट जुए की लत में हारे पैसे की भरपाई के लिए अपराधी बन बैठा। उसके खिलाफ लूट और स्नेचिंग के डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज होने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। दूसरी मुठभेड़ एक शातिर स्नेचर के साथ शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में हुई है। दोनों मामलों में पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके के रहने वाले हैं, जो स्नेचिंग को अंजाम देने गाजियाबाद आते थे और फिर दिल्ली लौट जाते थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारने के बाद हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
रामपुरी रेलवे लाइन के पास हुई मुठभेड़
एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि बुधवार - गुरुवार की रात में लिंकरोड थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी। स्कूटी सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन उसने पुलिस को देख स्कूटी दौड़ा दी। पीछा करने के दौरान स्कूटी रामपुरी रेलवे लाइन के पास फिसल कर गिर गई। खुद को पुलिस से घिरा देख स्कूटी सवार ने तमंचे से गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके बाएं पैर में लगी। गोली लगते ही अभियुक्त गिर पड़ा और पुलिस ने उसे तत्काल कब्जे में ले लिया।
जुए में करीब एक लाख रुपये हार गया था
एसीपी साहिबाबाद के मुताबिक घायल होने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अभियुक्त ने अपना नाम जतिन चौहान उर्फ सोनू चौहान पुत्र जिलानी चौहान बताया। जतिन दिल्ली के नंदनगरी थाने के सुंदर नगरी इलाके का रहने वाला है। वह दिल्ली में लॉ का स्टूडेंट है और जुए में हारे पैसे की भरपाई व शौक पूरे करने के लिए स्नेचिंग करता है। एसीपी के मुताबिक जतिन ने बताया कि मैं जुए में करीब एक लाख रुपये हार गया था, उसकी भरपाई के लिए स्नेचिंग शुरू की थी। फिर अपने शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देने लगा।
स्नेचिंग के डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं
अभियुक्त ने गाजियाबाद लिंक रोड थानाक्षेत्र के अलावा इंदिरापुरम, साहिबाबाद और शालीमार गार्डन में भी स्नेचिंग को अंजाम देना कबूल किया है। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ गाजियाबाद कमिश्नरेट और दिल्ली के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। अभियुक्त काफी शातिर है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व 17,400 रुपये की नकदी और वारदातों में प्रयुक्त की गई स्कूटी बरामद की है।
शालीमार गार्डन में भी लंगड़ा हुआ लुटेरा
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि देर रात राजेंद्र नगर से शालीमार गार्डन की ओर से आने वाले रास्ते पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। बिना नंबर की मोटर साइकिल पर आ रहे युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका और वजीराबाद रोड पर भाग निकला। पीछा करने पर उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। उसके बाद बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में चलाई गई पुलिस गोली अभियुक्त के पैर में लगी और जख्मी होकर गिर पड़ा।
दो दर्जन मुकदमें है जुगल के खिलाफ
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जुगल पुत्र विनोद निवासी सुंदरनगरी, दिल्ली बताया। एसीपी के मुताबिक जुगल पर गाजियाबाद और दिल्ली में हत्या, लूट और स्नेचिंग के दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद हुआ है। जुगल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दिल्ली की सीमा से सटे गाजियाबाद के क्षेत्रों में स्नेचिंग को अंजाम देकर दिल्ली लौट जाता था।