Ghaziabad News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने बिजनौर गए पीएसी हेड कांस्टेबल के बेटे ने लौटते समय खुद ही अपहरण का ड्रामा कर दिया और एक लाख रुपये की फिरौती भी मांग ली। ड्रामे को असलियत का रंग देने के लिए युवक ने परीक्षा देकर लौटते समय रास्ते से अपनी हाथ पैर बंधी फोटो परिवार को भेज दी थी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर सोमवार देर रात इस युवक को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया।
व्हाट्सएप पर हाथ- पैर बांधकर फोटो भेजा
कौशांबी थानाक्षेत्र स्थित पीएसी की 41वीं बटालियन से हेड कांस्टेबल का बेटा रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा देने बिजनौर गया था। परीक्षा देकर वह घर नहीं लौटा। देर शाम युवक के मोबाइल से उसकी बहन के वॉट्सएप पर एक फोटो आया। फोटो में युवक के मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था और हाथ-पैर बंधे थे। फोटो के बाद व्हाट्स कॉल कर उसने अपनी बहन को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। अपहर्ता छोड़ने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। बहन ने व्हाट्सएप पर चैटिंग जारी रखी और इस बीच सूचना कौशांबी थाना पुलिस को दे दी गई।
लोकेशन ट्रेस कर किया पुलिस ने पीछा
पुलिस ने जब युवक के मोबाइल की लोकेशन निकाली। पुलिस को पता चला कि सबसे पहले फोटो भेजे जाने के समय मोदीनगर में थी, जो लगातार बदल रही थी। लोकेशन लखनऊ की तरफ जाते देख एक टीम लखनऊ के लिए रवाना कर दी गई। लखनऊ पहुंचकर टीम युवक को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया है कि उसने खुद ही अपहरण का ड्रामा किया था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे उसका क्या मोटिव था।