Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करने पहुंचे रहे हैं। सीएम का रोड शो शाम को विजयनगर में चाणक्य चौक से शुरू होकर डीएवी चौराहे पर संपन्न होगा। रोड शो में सीएम योगी उसी रथ (खुला वाहन) पर सवार होंगे जिस पर सवार होकर प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान गाजियाबाद की अंबेडकर रोड पर शो किया था। उस रोड शो में सीएम योगी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ थे।
10 क्विंटल फूलों से होगा स्वागत
करीब 1200 मीटर के रोड शो के लिए पूरे इलाके में नगर ने साफ- सफाई के साथ ही चूने और पानी का छिड़काव किया गया है। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी के रथ पर पुष्प वर्षा के लिए 10 क्विंटल फूलों का इंतजाम किया गया है। रोड शो के दौरान भारी संख्या में पूर्वांचल और उत्तरांचल समाज के लोगों के रहने की उम्मीद है। इसके अलावा बसों में सवार होकर आसपास के जनपदों से भी लोग गाजियाबाद पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि रोड शो में करीब एक लाख लोगों का जनसमूह मौजूद रहेगा।
मिनी भारत की तस्वीर उभरेगी रोड शो में
सीएम के रोड शो में मिनी भारत की तस्वीर उभारने की तैयारी है। इसके लिए रोड शो के रूट को 25 ब्लॉकों में बांटा गया है। हर ब्लॉक में अलग- अलग वर्गों के लोग रहेंगे और अपने ब्लॉक में रहकर ही सीएम के रथ पर पुष्प वर्षा करेंगे। जैसे- उत्तरांचल और पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए अलग- अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। स्ट्रीट लाइट के खंभों पर पहले से ही तिरंगा लाइट लगी हुई हैं, जो शाम के समय होने वाले रोड शो में चार चांद लगाने का काम करेंगी।
रोड में सीएम के साथ ये रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री के रोड शो में प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप और जिले के सभी जनप्रतिनिधि सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा मौजूद रहेंगे।
ये बातें ध्यान रखें
रोड शो के कार्यक्रम में जाने वालों को कुछ बातें ध्यान रखने की जरूरत है। कार्यक्रम स्थल पर काले कपड़े पहनना सख्त मना है। इसके अलावा पानी की बोतल, छाता, रिमोट कंट्रोल वाली चाबी, असलहा, नुकीली या धारदार वस्तु, कैमरा, तरल पदार्थ, बीडी, सिगरेट, माचिस या लाइटर आदि न लेकर जाएं। आप अपने साथ केवल एक मोबाइल रख सकते हैं।