Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। ग्रेनो के निर्माणाधीन आम्रपाली वेरोना हाइट्स प्रोजेक्ट साइट में एक युवक की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उसी के दोस्त ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात शराब पीते समय दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इस दौरान आरोपी ने युवक के सिर पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया। लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, हाउसिंग प्रोजेक्ट साइट में निर्माण कार्य चल रहा है, जहां बिहार में बेगूसराय के निवासी सुमित झा और नीरज भी काम करते थे। सोमवार की रात, दोनों एक साथ बैठे थे और शराब पी रहे थे। दोनों के बीच कुछ बात चल रही थी। बातचीत के दौरान दोनों ने लड़ना शुरू कर दिया। लड़ाई के दौरान नीरज ने सुमित के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। घायल होने पर सुमित जमीन पर गिर गया। इसके बाद, आरोपी मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने घायल सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुमित की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।